मिट्टी खेती की रीढ़, इसे करें मजबूत
प्रखंड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर किसानों के बीच एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को मिट्टी के महत्व, उसकी उर्वरता बनाये रखने तथा वैज्ञानिक तरीके से उर्वरकों के संतुलित उपयोग के प्रति जागरूक करना था.
भगवानपुर हाट. प्रखंड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर किसानों के बीच एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को मिट्टी के महत्व, उसकी उर्वरता बनाये रखने तथा वैज्ञानिक तरीके से उर्वरकों के संतुलित उपयोग के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के विशिष्ट वैज्ञानिक सह-अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि मिट्टी केवल फसल उगाने का माध्यम नहीं, बल्कि खेती की रीढ़ है. उन्होंने मिट्टी परीक्षण के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि मृदा जांच के आधार पर ही उर्वरकों का प्रयोग करने से उत्पादन लागत कम होती है और फसल की गुणवत्ता व पैदावार दोनों बढ़ती है. साथ ही उन्होंने जैविक खाद, हरी खाद और फसल अवशेष प्रबंधन को अपनाने की अपील की. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित वैज्ञानिक कन्हैया लाल रैगर ने किसानों को रासायनिक उर्वरकों के संतुलित एवं सीमित उपयोग के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अत्यधिक उर्वरक के इस्तेमाल से मिट्टी की सेहत, जल स्रोतों और पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ता है. उन्होंने नाइट्रोजन फॉस्फोरस और पोटेशियम का वैज्ञानिक अनुपात, सूक्ष्म पोषक तत्वों की भूमिका तथा जैव उर्वरकों के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की.कार्यक्रम के दौरान किसानों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं रखीं और वैज्ञानिकों से समाधान प्राप्त किया. अंत में किसानों को मिट्टी संरक्षण, फसल चक्र अपनाने और आधुनिक कृषि तकनीकों के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया.मौके पर वैज्ञानिक पवन कुमार शर्मा,इ कृष्णबहादुर क्षेत्र,अरुण कुमार, और शिक्षक छोटेलाल,पंकज कुमार,रविन्द्र कुमार रमन,अभिनाश कुमार,वही किसान श्रवण कुमार,रमेश कुमार सिंह,मनीष कुमार यादव,ध्रुव सिंह,कृष्ण सिंह,राजू यादव,बलिराम राय,गफ्फार अंसारी,सतीश सिंह,महेश कुमार राय सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
