मध्याह्न भोजन में नहीं मिल रहा है अंडा और फल
सरकारी स्कूलों में बच्चों को दोपहर का भोजन देने का प्रावधान है. इसके लिए मिड-डे मील के लिए मैन्यू तय किया गया है, जिसमें अंडा फल सहित कई आहार को शामिल किया गया है, लेकिन प्रखंड के घुरघाट पंचायत अंतर्गत भगवानपुर प्राथमिक विद्यालय में ठीक उल्टा हो रहा है. बच्चों और उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में मैन्यू के हिसाब से खाना नहीं दिया जाता है
सिसवन. सरकारी स्कूलों में बच्चों को दोपहर का भोजन देने का प्रावधान है. इसके लिए मिड-डे मील के लिए मैन्यू तय किया गया है, जिसमें अंडा फल सहित कई आहार को शामिल किया गया है, लेकिन प्रखंड के घुरघाट पंचायत अंतर्गत भगवानपुर प्राथमिक विद्यालय में ठीक उल्टा हो रहा है. बच्चों और उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में मैन्यू के हिसाब से खाना नहीं दिया जाता है.यहां पढ़ने वाले बच्चों ने भी मध्याह्न भोजन में शुक्रवार को अंडा और फल नहीं मिलने का आरोप लगाया है. बच्चों का कहना है कि पिछले चार सप्ताह से उन्हें अंडा और फल नहीं मिला है. खाना के नाम पर सिर्फ आलू-सोयाबिन की सब्जी और चावल दिया जाता है. गौरतलब हो कि शिक्षा विभाग ने मिड डे मील के मेन्यू में कुछ समय पूर्व बदलाव किया था.शुक्रवार को बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील में चावल और लाल चने की सब्जी के साथ बच्चों को एक अंडा या मौसमी फल भी दिया जाता था.लेकिन बर्ड फ्लू के कारण अंडे पर रोक को लेकर केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की ओर से एडवाइजरी जारी की गई थी. जिसके चलते अंडा मिड डे मील में देना बंद कर दिया गया.लेकिन अब शिक्षा विभाग ने ये रोक हटा दी है. अब फिर से बच्चों के खाने में अंडे को शामिल कर लिया गया है. इधर मध्याह्न भोजन में लापरवाही के मामले में स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार पर कार्रवाई की मांग कया है. क्या है मिड डे मील का मेन्यू सोमवार और गुरुवार को चावल के साथ तड़का मिलता, जिसमें हरी सब्जी भी शामिल है.वहीं मंगलवार को चावल और सोयाबीन-आलू की सब्जी दी जाती है.बुधवार को मिड डे मील चावल और लाल चने की सब्जी देने का प्रावधान है. इसमें आलू भी शामिल है.जबकि शुक्रवार को बच्चों को चावल और लाल चने की सब्जी दी जाती है.इसके साथ बच्चों को एक अंडा या मौसमी फल भी मिलता है. वहीं सप्ताह में एक बार शनिवार को खिचड़ी दी जाती है.इसके साथ हरी सब्जी और आलू का चोखा भी शामिल होगा. बोली प्रभारी प्रधानाध्यापिका- मैं बीते कुछ दिनों से छुट्टी पर थी. जिस कारण अंडा और फल बच्चों को नहीं दिया जा रहा था. ऊषा कुमारी, प्रभारी प्रधानाध्यापिका बोले पदाधिकारी- मुझे इस बात की जानकारी नहीं हैं. यदि ऐसा हो रहा है तो इसकी जांच कर दोषी पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा. कुमार अभिषेक, बीइओ, सिसवन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
