छज्जा पर काम कर रहा मजदूर गिरा, हालत गंभीर

सराय थाना क्षेत्र के पी. देवी मोड़ के पास शुक्रवार को एक मजदूर छज्जा से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना के दौरान मजदूर प्लाई लगाने का कार्य कर रहा था.

By DEEPAK MISHRA | December 5, 2025 7:38 PM

प्रतिनिधि,सीवान. सराय थाना क्षेत्र के पी. देवी मोड़ के पास शुक्रवार को एक मजदूर छज्जा से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना के दौरान मजदूर प्लाई लगाने का कार्य कर रहा था. घायल मजदूर की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसी हाता निवासी सिकंदर प्रसाद के रूप में हुई है. अचानक उसका पैर फिसल गया और वह करीब 15 फुट ऊंचाई से नीचे जा गिरा.ग्रामीणों ने तुरंत उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बतलाया है.यहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार सिर और कमर में गहरी चोट आई है. परिजनों को सूचना दे दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है