नवविवाहिता की हत्या कर शव को गायब किया

थाना क्षेत्र के बेलौर गांव में एक नवविवाहिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. बेलौर निवासी शिव प्रसाद यादव की बहू पुतुल यादव के भाई चंदन यादव ने आरोप लगाया है कि मेरी बहन को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए हत्या कर शव को गायब कर दिया है.

By DEEPAK MISHRA | July 15, 2025 9:38 PM

प्रतिनिधि. गुठनी. थाना क्षेत्र के बेलौर गांव में एक नवविवाहिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. बेलौर निवासी शिव प्रसाद यादव की बहू पुतुल यादव के भाई चंदन यादव ने आरोप लगाया है कि मेरी बहन को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए हत्या कर शव को गायब कर दिया है. नवविवाहिता पुतुल का भाई यूपी के लार थाना क्षेत्र के दोगारी मिश्र गांव निवासी चंदन कुमार बहन की हत्या की खबर सुनकर सोमवार देर शाम बेलौर गांव पहुंचा तो बहन के ससुराल वाले सभी घर छोड़कर फरार हो गये थे. चंदन ने इसकी जानकारी डायल 112 तथा गुठनी पुलिस को दी. सूचना मिलते डायल 112 तथा गुठनी पुलिस का गश्तीदल मौके पर पहुंच गया. चंदन ने पुलिस को जानकारी देते हुये बताया कि मेरी बहन की हत्या कर इन लोगों ने शव को गायब कर दिया है और खुद घर छोड़कर फरार हो गये है. उसने बताया बहन की हत्या की सूचना हमारे संबंधी के संबंधी द्वारा फोन कर बताया गया कि आपकी बहन की हत्या हो गयी है. सूचना मिलने के बाद हमलोग जब यहां पहुचे तो ये लोग घर छोड़कर फरार हो गए है. चंदन यादव ने थाने में दिये आवेदन में लिखा है कि मेरी बहन पुतुल कुमारी (22) की शादी 5 मार्च 2025 को बेलौर गांव निवासी शिव प्रसाद यादव के पुत्र राजेश यादव (25) से हुई थी. मेरी बहन को ससुर शिव प्रसाद यादव, सास शांति देवी, रुदल यादव, इनकी पत्नी ऋतु देवी, ललन यादव, विशुन दयाल सहित अन्य लोग दहेज के लिये प्रताड़ित किया करते थे. ये लोग बहन के साथ अक्सर मारपीट व अभद्र व्यवहार करते थे. 13 जुलाई को ये सभी लोग मेरी बहन पुतुल की हत्या कर लाश को जलाकर साक्ष्य मिटा दिये. इसकी जानकारी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जब हमलोग को हुई तो मैं इनके घर पहुचा लेकिन ये लोग घर छोड़ कर फरार हो गए थे. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है पीड़ित द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच पड़ताल कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है