बदमाशों ने युवक से पांच लाख रुपये छीने

स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे युवक से बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार पांच लाख रुपये ले फरार हो गए.

By DEEPAK MISHRA | November 26, 2025 9:59 PM

प्रतिनिधि, महाराजगंज. स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे युवक से बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार पांच लाख रुपये ले फरार हो गए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सारण जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र के बंशी छापर गांव निवासी रामईश्वर सिंह के पुत्र अभिमन्यु सिंह बुधवार को अपराह्न करीब 3 बजे महाराजगंज में भारतीय स्टेट बैंक से 5 लाख रुपये निकाल कर अपने घर जा रहे थे. अनुमंडल मुख्यालय के राजेंद्र चौक से करीब 5 सौ मीटर आगे ग्रामीण बैंक के सामने दो बाइक पर चार की संख्या में बदमाशों ने युवक से झपट्टा मार कर 5 लाख लेकर फरार हो गये. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू किया. उन्होंने बताया कि घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान किया जा रहा है. दो पक्षों के बीच मारपीट, एफआइआर दर्ज भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के बड़का गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर मंगलवार को दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है. एक पक्ष की ओर से सुनैना देवी के आवेदन पर शोभा देवी, श्रीभगवान प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, प्रेम प्रसाद एवं सुमिता देवी को आरोपी बनाया गया है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से जितेंद्र कुमार के आवेदन पर सुनैना देवी, राकेश कुमार, अमित कुमार, अनिल कुमार और जगमतों देवी सहित कुल नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है