बदमाशों ने फॉर्च्यूनर सवार से साढ़े चार लाख लूटे
थाना क्षेत्र के मांझी बरौली मुख्य पथ पर रानीबाड़ी व माडासारा के बीच पुल पर बुधवार की दोपहर में दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है.
प्रतिनिधि,दरौंदा. थाना क्षेत्र के मांझी बरौली मुख्य पथ पर रानीबाड़ी व माडासारा के बीच पुल पर बुधवार की दोपहर में दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि एकमा थाना क्षेत्र रीठ गांव निवासी प्रिंस उर्फ राजा मिश्रा, नन्हे उर्फ अंकुश कुमार, दिलीप मिश्रा एवं एक महिला फॉर्च्यूनर गाड़ी से तरवारा होते हुए सीवान जा रहे थे. अभी थाना क्षेत्र के चंचौरा पहुंचे हुए थे कि दो बाइकों पर सवार छह बदमाश हथियार एवं डंडा लेकर पीछा करते हुए आये और रानीबाड़ी एवं माड़सारा के बीच नहर पुल के समीप गाड़ी पर डंडा से हमला कर दिए गाड़ी का शीशा टूटा जिसके बाद गाड़ी को ड्राइवर रोक दिया. रोकने के तुरंत बाद बाइक सवार बदमाशों ने हथियार निकाल कर तान कर गाड़ी की चाभी निकाल लिया. उसके बाद फ्लॉवर मिल के लिए समान खरीदने के लिए रखे साढ़े चार लाख रुपए लूट लिया. उसके बाद कुछ बदमाश रूकुन्दीपुर व कुछ बदमाश महाराजगंज की तरफ भाग निकले. परिजनों ने किया सड़क जाम लूट के बाद घटना स्थल पर आक्रोशित परिजनों ने घंटों देर सड़क जाम कर रखा. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद प्रभारी एसडीपीओ शैलेश प्रीतम, थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह एवं पीएसआई अमित शर्मा घटना स्थल पर पहुंच कर मामला को शांत कराया थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने घटना संदिग्ध बताया है. उन्होंने बताया है कि पीड़ित पक्ष के तरफ से दिए आवेदक प्रिंस मिश्रा ने लूट की घटना का आवेदन दिया है.इन लोगों से जुड़ा एक मामला सारण जिले के एकमा थाना में दर्ज है.पुलिस एक एक बिंदुओं पर जांच कर रही है. अगर मामला सही पाया जाती है तो कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
