बदमाशों ने युवक से 30 हजार रूपये व बाइक लूटी
थाना क्षेत्र के बगौरा बाजार से घर लौट रहे युवक के साथ गुरुवार की रात करीब 8:30 बजे तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने युवक से नकद 30 हजार रुपये, 50 पीस सीम, एक फिंगर प्रिंट डिवाइस व बाइक लूट ली.पुलिस घटना की जांच कर रही है.
प्रतिनिधि,दरौंदा .थाना क्षेत्र के बगौरा बाजार से घर लौट रहे युवक के साथ गुरुवार की रात करीब 8:30 बजे तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने युवक से नकद 30 हजार रुपये, 50 पीस सीम, एक फिंगर प्रिंट डिवाइस व बाइक लूट ली.पुलिस घटना की जांच कर रही है. महाराजगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी पीड़ित युवक राजन कुमार ने बताया कि मैं बगौरा बाजार से मोबाइल कंपनी का सीम बेचकर घर लौट रहा था. सीवान -छपरा मुख्य मार्ग के दरौंदा और लीला साह पोखरा के बीच पीच सड़क पर पहुंचा, था कि एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने घेर लिया. पीड़ित के अनुसार, रुकने पर बदमाशों ने बाइक की चाबी निकाल ली और एक बदमाश ने कनपटी पर कट्टा सटा दिया.इसके बाद उसकी पीठ पर टंगा बैग छीन लिया. बैग में 30 हजार रुपये नकद, सीम व फिंगर प्रिंट डिवाइस था. बदमाश उसकी बाइक भी लेकर फरार हो गए. शुक्रवार की सुबह वह थाने पहुंचकर आवेदन दिया.थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
