विभाग ने तीन शिक्षकों को किया शोकॉज
शिक्षा विभाग द्वारा विकसित इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर नियमित उपस्थिति दर्ज नहीं करने को ले तीन विद्यालयों के शिक्षकों से शोकॉज किया गया है. इस संबंध में स्थापना शाखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने आदेश पत्र जारी करते हुए 48 घंटे के भीतर अपना साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण, संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से कार्यालय में उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया है.
सीवान. शिक्षा विभाग द्वारा विकसित इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर नियमित उपस्थिति दर्ज नहीं करने को ले तीन विद्यालयों के शिक्षकों से शोकॉज किया गया है. इस संबंध में स्थापना शाखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने आदेश पत्र जारी करते हुए 48 घंटे के भीतर अपना साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण, संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से कार्यालय में उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया है. साथ हीं कहा गया है कि ऐसा नहीं करने पर इस गंभीर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता के लिए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है. बसंतपुर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, श्यामपुर, धुनिया टोला के प्रधान शिक्षक अभिषेक कुमार दुबे, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बभनौली के सहायक शिक्षक शैलेश प्रसाद तथा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय करही कला की विशिष्ट शिक्षिका पुष्पा कुमारी से कहा गया है कि उनके द्वारा जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर एवं नवंबर माह में 23 नवंबर तक एक भी दिन उपस्थिति ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज नहीं की गई है. जबकि विद्यालय के अन्य शिक्षकों की इस अवधि की उपस्थिति नियमित रूप से पोर्टल में दर्ज है. डीपीओ ने कहा है कि इससे यह स्पष्ट होता है कि ये शिक्षक विद्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं एवं विद्यालय संचालन एवं प्रबंधन में इनकी कोई भी रूचि नहीं है जो स्पष्ट रूप से विद्यालय एवं छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का द्योतक है. साथ ही विभागीय निर्देशों की स्पष्ट अवहेलना भी प्रदर्शित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
