siwan news : एपीएचसी बलिया में 15 दिनों में शुरू हो जायेगा प्रसव कार्य

siwan news : शिशु व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की हुई प्रतिनियुक्ति, स्वास्थ्य मंत्री ने करायी जांच

By SHAILESH KUMAR | April 15, 2025 8:54 PM

सीवान. मंगलवार को स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री बिहार सरकार मंगल पांडे ने महाराजगंज अनुमंडल के एपीएचसी बलिया का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण किया. उन्होंने स्वयं अपना स्वास्थ्य जांच कराकर एपीएचसी में मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद उन्होंने एपीएचसी में उपलब्ध सुविधाओं से संतुष्ट दिखे. उन्होंने एपीएचसी के वार्ड, ओपीडी एवं पैथोलॉजी विभाग की जांच की तथा उपचार कराने आये मरीजों एवं उनके परिजनों से भी अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवा के संबंध में पूछताछ की. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 दिनों के अंदर एपीएचसी बलिया में गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराना शुरू करें. इसके लिए विभाग द्वारा बालरोग विशेषज्ञ डॉ सचिन कुमार एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ खुशबू तोगड़िया की प्रतिनियुक्ति महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल से एपीएचसी बलिया में की गयी है. मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित चंद्र मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में 24×7 सेवा देने के लिए रोस्टर वार डॉक्टरों की ड्यूटी लगायी गयी है. अस्पताल में लगभग सभी तरह के आवश्यक पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा उपलब्ध है. मरीजों को आपातकालीन सेवा भी दी जाती है. उन्होंने बताया कि ओपीडी में प्रतिदिन दो सौ मरीजों को देखा जाता है. मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विशाल कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है