तिरंगा लाइट से जगमग होगा शहर
नगर परिषद क्षेत्र की सड़कों और चौक-चौराहों पर अब तिरंगा लाइटों की जगमगाहट देखने को मिलेगी.पर्व-त्योहारों के मद्देनजर नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति ने सोमवार को सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शहर को आकर्षक बनाने के लिए तिरंगा लाइटें लगायी जायेंगी.जल्द ही विभागीय प्रक्रिया पूरा होते ही लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी.
प्रतिनिधि,सीवान.नगर परिषद क्षेत्र की सड़कों और चौक-चौराहों पर अब तिरंगा लाइटों की जगमगाहट देखने को मिलेगी.पर्व-त्योहारों के मद्देनजर नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति ने सोमवार को सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शहर को आकर्षक बनाने के लिए तिरंगा लाइटें लगायी जायेंगी.जल्द ही विभागीय प्रक्रिया पूरा होते ही लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी. तिरंगा लाइट लगने से न केवल शहर रोशन होगा बल्कि इसकी सुंदरता में भी चार चांद लगेंगे.बैठक नगर परिषद स्थित कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के कार्यालय कक्ष में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद श्रीमती सेंपी देवी ने की. बैठक में उप मुख्य पार्षद किरण गुप्ता, वार्ड पार्षद राजकुमार बांसफोर, रीना देवी, गायत्री देवी और रिजवानुल्लाह समेत कई पार्षद मौजूद रहे.बैठक में तिरंगा लाइट लगाने के अलावा सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य कराने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया.तय हुआ कि नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड में पांच-पांच योजना ली जाएगी ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके और किसी भी वार्ड की अनदेखी न हो.इसके साथ ही आगामी पर्व-त्योहार को देखते हुए शहर की साफ-सफाई और सुंदरता बनाए रखने के लिए भी योजना बनाई गई. समिति ने निर्णय लिया कि प्रचार-प्रसार के माध्यम से शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा. इसके लिए सभी वार्डों में नगर परिषद की ओर से वाहन घुमाकर लोगों को सफाई और कूड़ा प्रबंधन संबंधी संदेश दिए जाएंगे.मुख्य पार्षद सेंपी देवी ने कहा कि नगर परिषद शहर की छवि और नागरिकों की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. तिरंगा लाइट से सजे शहर की सड़कों पर रोशनी का अलग ही नजारा होगा.वहीं पांच-पांच योजनाओं से हर वार्ड में विकास कार्य सुनिश्चित होंगे. उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार के मौके पर स्वच्छ और आकर्षक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए नगर परिषद गंभीर है.कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने कहा कि जनता की सुविधा और शहर की सुंदरता ही नगर परिषद की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
