siwan news : मुख्यमंत्री ने किया विकसित बिहार बनाने का वादा

siwan news : एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मुख्यमंत्री ने जनसभाओं को किया संबोधितशिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार समेत विकास कार्यों को गिनाते हुए एनडीए के लिए मांगा वोटजदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संयज झा व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने गिनायीं सरकार की उपलब्धियां

By SHAILESH KUMAR | October 22, 2025 8:17 PM

पचरूखी/हसनपुरा. बुधवार को एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में यहां आयोजित चुनावी जनसभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू सरकार के कार्यकाल की विफलताओं व अपने अब तक के कार्यकाल के विकास कार्यों को गिनाया.

साथ ही विकसित बिहार बनाने के लिए एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने की अपील की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब-जब लालू परिवार को सत्ता मिली, उन्होंने अपने परिवार का विकास किया. हमारी सरकार ने सबके लिए काम किया, समाज में शांति और भाईचारा कायम किया. अब तक 50 लाख युवाओं को रोजगार मिल चुका है, अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा. शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में अभूतपूर्व सुधार हुए हैं.

जीविका दीदी को रोजगार के लिए 1.21 करोड़ महिलाओं को 10 हजार रुपये दिये गये हैं और हर घर बिजली पहुंचा दी गयी है, वृद्धजनों को 400 से 1100 पेंशन दी जा रही है. बिहार बदल रहा है. बिहार का विकास रफ्तार पकड़ चुका है. 2005 में जो बिहार मिला था और आज जो बिहार है, दोनों का फर्क साफ नजर आ रहा है. पहले लालटेन का जमाना था, अब बिजली का जमाना है. पहले बिजली बिल देना पड़ता था, अब बिजली बिल भी मुफ्त है. बिहार में महिला का सशक्तीकरण हो रहा है. महिला आगे बढ़ रही है. जिले के मैरवा में पावर ग्रिड की स्थापना की गयी. महमदपुर बाइपास, रामजानकी पथ, सिसवन ढाला पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है.

लालू परिवार पर मुख्यमंत्री ने साधा निशाना

नीतीश कुमार ने लालू सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन लोगों काे मौका मिला, तो कोई काम नहीं किये और जब केस में फंस गये, तो पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिये. हम कुछ दिनों के लिए उधर चले गये, तो ओ लोग गड़बड़ करने लगे. इसलिए हम उधर से इधर आ गये. महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि अब इसका नाम भी बदल गया. तीन दिन से अब उसका नाम हो गया महालठबंधन. तेल पिलावन लाठी चलावन. लठबंधन नाम हो गया. अपने में सब लड़-मर रहा है. कांग्रेस, राजद एवं सभी जब सीट का बंटवारा नहीं कर सकते हैं, तो क्या सरकार चला सकते हैं.

वहीं, एनडीए प्रत्याशी इंद्रदेव सिंह पटेल, हेमनारायण साह, देवेशकांत सिंह, मंगल पांडे, विकास कुमार सिंह उर्फ जीशु सिंह, कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, भीष्म प्रताप सिंह के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय झा के अलावा सांसद विजय लक्ष्मी देवी, जिला परिषद के अध्यक्ष संगीता यादव, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष महादेव पासवान, रिजवान अहमद, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, अजय सिंह समेत अन्य ने संबोधित किया. जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, सत्यम कुमार सोनू, त्रिलोकी सिंह पटेल, नंदलाल राम, संगीता पटेल, धर्मेंद्र सिंह पटेल, मुर्तुजा अली, राजेश्वर चौहान, विजय कुशवाहा, रत्नेश सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है