पुल से दर्जनों पंचायत के लोगों को होगी सुविधा
गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के नावका टोला, चाचोपाली और रामपुर लालकोठी इलाके में रविवार को पुल और सड़कों के निर्माण का शिलान्यास व पूर्ण हुए कार्यों का उद्घाटन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. विधायक देवेश कांत सिंह ने तीन बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
सीवान. गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के नावका टोला, चाचोपाली और रामपुर लालकोठी इलाके में रविवार को पुल और सड़कों के निर्माण का शिलान्यास व पूर्ण हुए कार्यों का उद्घाटन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. विधायक देवेश कांत सिंह ने तीन बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उन्होंने कर्णपुरा पंचायत के नावका टोला-चाचोपाली में गंडकी नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया, जो मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत करीब 5.29 करोड़ की लागत से बनेगा. विधायक ने चाचोपाली से दीक्षित टोला तक बनी 2.01 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया, जो 1.02 करोड़ की लागत से बनी है. इसके अलावा, बसंतपुर प्रखंड में रामपुर लालकोठी से सूर्यपुरा राजपूत टोला तक 1.1 किलोमीटर सड़क के निर्माण का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 75.27 लाख रुपये है. विधायक ने कहा कि नावका टोला में बनने वाला यह पुल कई पंचायतों के लोगों के लिए जिला और अनुमंडल मुख्यालय तक पहुंचने का रास्ता छोटा करेगा. उन्होंने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना से 124 किलोमीटर और मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से 120 किलोमीटर सड़कें बन रही हैं. पिछले 4.5 सालों में क्षेत्र में 650 किलोमीटर से ज्यादा सड़कों का निर्माण हो चुका है. विधायक ने कहा कि सड़कों से ही क्षेत्र का विकास होता है और व्यापार के नए रास्ते खुलते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम किशोर तिवारी ने की. भाजपा पूर्वी अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, जदयू नेता निकेश चंद्र तिवारी, जदयू नेता आमोद प्रदर्शी, विधानसभा संयोजक प्रमोद कुमार तिवारी, मुखिया अखिलेशर तिवारी, पूर्व मुखिया दिलीप तिवारी, धनंजय सिह, ब्रजेश सिह, ज्योति प्रकाश, अजित कुमार मो. वसी अहम्म्द खा, रामेश्वर मांझी, अखिलानंद सिह, अखिलेश सिह, संजय पांडेय, भिखारी सिंह, वशिष्ठ पटेल, यशवंत सिह, अनिल पांडेय, रामेश्वर मांझी, रंजीत भारती, मुकुल रंजीत यादव, पीयूष कुमार, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
