गला रेतकर हत्या कर युवक का शव फेंका

बसंतपुर थानाक्षेत्र के खोड़ीपाकर नहर के बांध पर एक युवक का शव मंगलवार की सुबह अधजले अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव को देख कर ऐसा लग रहा था कि पहले उसके गर्दन को धारदार हथियार से काट कर हत्या करने के बाद ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर पहचान मिटाने के उद्देश्य से जलाने का प्रयास किया गया है. लोगों की पहुंची भीड़ ने मृतक की पहचान भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के मलमलिया निवासी स्व. रवींद्र सिंह के बेटे पीयूष कुमार के रूप में की.

By DEEPAK MISHRA | August 19, 2025 8:30 PM

प्रतिनिधि, बसंतपुर/भगवानपुर. बसंतपुर थानाक्षेत्र के खोड़ीपाकर नहर के बांध पर एक युवक का शव मंगलवार की सुबह अधजले अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव को देख कर ऐसा लग रहा था कि पहले उसके गर्दन को धारदार हथियार से काट कर हत्या करने के बाद ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर पहचान मिटाने के उद्देश्य से जलाने का प्रयास किया गया है. लोगों की पहुंची भीड़ ने मृतक की पहचान भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के मलमलिया निवासी स्व. रवींद्र सिंह के बेटे पीयूष कुमार के रूप में की. घटना की सूचना मिलते ही बसंतपुर थाना के एसआइ अरविंद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे व छानबीन शुरू कर दी. बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, भगवानपुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे व घटनास्थल का मुआयना करने में जुट गए. इसी दौरान पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी, महाराजगंज एसडीपीओ अमन व एसडीओ अनीता सिंह भी मौके पर पहुंच पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कई बिंदुओं पर जांच की. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से अलग-अलग पूछताछ की. उन्होंने मृतक की दादी से भी अलग ले जाकर जानकारी ली. पुलिस मृतक के चार दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. प्रेम प्रसंग को लेकर भी संदेह जताया जा रहा है.पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. घटना के बारे में बताया गया कि पीयूष कुमार सिंह लगभग तीन साल बाद हिमाचल प्रदेश से तीन-चार दिन पहले घर आया था. सोमवार की शाम वह अपने घर से निकला. घर पर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका नंबर बंद बताया. तब परिजन किसी अनहोनी की आशंका पर देर रात तक उसकी खोजबीन किया. बावजूद उसका कही पता नहीं चल सका. मंगलवार की सुबह खोड़ीपाकर नहर पर कुछ ग्रामीण घास काटने जा रहे थे कि नहर के बांध पर एक युवक के अधजले शव को देखा एवं शोर मचाया. उसके बाद धीरे-धीरे लोगो की भीड़ नहर बांध पर जुट गई. इधर सोमवार की शाम से गायब युवक के परिजन भी नहर बांध पर पहुंचे व शव की पहचान कर विलाप करने लगे. पिता की मौत के बाद पीयूष हिमाचल में रहकर पढ़ाई के साथ टैटू बनाने का करता था काम स्थानीय लोगों ने बताया कि मलमलिया के मृतक पीयूष के पिता की मौत लगभग एक दशक पूर्व होने के बाद उसके दादा चंद्रमा सिंह व दादी प्रभावती देवी उसके परिवार की देखभाल करते थे. मृतक दो भाइयों में छोटा था. उसका बड़ा भाई प्रियांशु कुमार व छोटी बहन साक्षी कुमारी है. पिता की मौत के कुछ साल बाद उसकी मां अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के बद्दी में रहने चले गए. जहां मृतक की मां किसी निजी कंपनी में नौकरी करने लगी. उधर मृतक पढ़ाई के साथ टैटू बनाने का काम भी करने लगा. कभी-कभार वह अपने पैतृक गांव मलमलिया परिजनों के साथ आता था. इस बार वह तीन-चार दिन पहले लगभग तीन साल बाद अकेले ही घर आया था. सोमवार की शाम वह घर से निकला. देर शाम तक नहीं लौटने पर उसके गांव में रहने वाले परिजनों ने खोजबीन शुरू की.मंगलवार की सुबह उसका शव खोड़ीपाकर में नहर के बांध पर अधजले अवस्था में मिलने से कोहराम मच गया. एसएफएल टीम ने लिया जायजा एसपी मनोज तिवारी ने घटना स्थल का दौरा कर पुलिस पदाधिकारियों से बातचीत की व आवश्यक निर्देश दिया.उधर घटनास्थल पर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम भी पहुंची और बारीकी से जांच शुरू की. टीम की नेतृत्य कर रही पूजा कुमारी ने मौके से खून के नमूने, जले हुए अवशेष और ज्वलनशील पदार्थ की बोतल को जब्त किया. साथ ही घटनास्थल पर मौजूद अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्यों को भी सुरक्षित किया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एफएसएल टीम की रिपोर्ट मामले की गुत्थी सुलझाने में अहम भूमिका निभाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है