पुलिस की कार्रवाई के डर से आरोपितों ने छोड़ा घर
थाना क्षेत्र के उबधी गांव में जांच के दौरान दारोगा को लाठी से पीटकर घायल करने के मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है, साथ हीं पुलिस ने आरोपियों के घर से बाइक भी जब्त कर थाना ले गई है. धरपकड़ शुरू होते ही आरोपितों घर छोड़ दिये है.
प्रतिनिधि,सिसवन. थाना क्षेत्र के उबधी गांव में जांच के दौरान दारोगा को लाठी से पीटकर घायल करने के मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है, साथ हीं पुलिस ने आरोपियों के घर से बाइक भी जब्त कर थाना ले गई है. धरपकड़ शुरू होते ही आरोपितों घर छोड़ दिये है. स्थानीय लोगो का कहना है कि जो लोग आरोपी नहीं है, वह भी कार्रवाई के डर से घर छोड़ गए हैं.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारी खुद निगरानी कर रहे हैं.घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि थाना क्षेत्र की उबधि गांव से किसी महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि वह पति के प्रताड़ना से परेशान है. सूचना पर सोमवार को पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची जहां पर पति-पत्नी आपस में झगड़ा कर रहे थे. गस्त टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी कन्हैया सिंह उन्हें समझाने की कोशिश किया. इस दौरान महिला के पति ने पुलिस पदाधिकारी को अचानक लाठी से पीटना शुरू कर दिया. बीच बचाव में सिपाहियों के साथ साथ धक्का-मुक्की की गई. पुलिस द्वारा बताया गया कि घटना में एसआई कन्हैया सिंह के बायें हाथ में गंभीर चोट आई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
