रोशन हत्याकांड में अबतक नहीं हुई आरोपितों की गिरफ्तारी
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रफीपुर और तेलकथू के बीच हुई रोशन उर्फ संजय कुमार महतो की हत्या मामले में अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जबकि घटना के डेढ़ माह का वक्त गुजर चुका है.
प्रतिनिधि,सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रफीपुर और तेलकथू के बीच हुई रोशन उर्फ संजय कुमार महतो की हत्या मामले में अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जबकि घटना के डेढ़ माह का वक्त गुजर चुका है. तीन जून को नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला टोली निवासी रोशन उर्फ संजय एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने चाचा के घर सिसवन के ट्रेनवा माधोपुर गया हुआ था .जहां अगले दिन सुबह में पिता को सूचना मिली की रफीपुर और तेलकथू के बीच आपका पुत्र घायलावस्था में पड़ा हुआ है जहां उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया इस दौरान उसकी मौत हो गई .रोशन उर्फ संजय को बड़ी बेरहमी से पिटाई की गई थी. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. इस मामले में रोशन की मां दुलारी देवी ने मामले में सौदागर राम, आनंद राम, सुभाष राम, राहुल चक्रवर्ती, रोहित चक्रवर्ती ,मोहम्मद कैफ और बंटी सहित अज्ञात पर हत्या की प्राथमिक दर्ज कराई थी. पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. प्रेम प्रसंग में हुई थी रोशन की हत्या मृतक रोशन उर्फ संजय की मां दुलारी देवी ने यह भी कहा कि सौदागर राम की पुत्री दीक्षा चक्रवर्ती से मेरा पुत्र का प्रेम संबंध था. जिसको लेकर मेरे पुत्र को कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी थी.जिसके बाद अंत में उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जिससे उसकी मौत हो गई थी. प्रेमिका सहित एक अन्य महिला को भेजा गया है जेल इस घटना के बाद पुलिस ने प्रेमिका दीक्षा चक्रवर्ती और एक अन्य महिला आरती देवी को गिरफ्तार कर जेल भेजी थी. हालांकि हत्या के एक महीना बीत जाने के बाद भी अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. जिस कारण परिजन काफी दहशत के माहौल में जी रहे हैं .कई बार परिजन स्थानीय थाना में न्याय की गुहार लगा चुके हैं. लेकिन जब न्याय नहीं मिला तो उन्होंने एसपी से इसकी शिकायत की हैं. मामले में थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
