पोखरा में डूबने से किशोर की मौत

असांव थाना क्षेत्र के सहसरांव के मुर्दही पोखरा में एक 15 वर्षीय किशोर की नहाने के दौरान पोखरा में डूबने से मौत हो गई. किशोर की पहचान अवधेश पंडित के पुत्र रितेश कुमार पंडित के रूप में हुई.

By DEEPAK MISHRA | July 20, 2025 9:39 PM

सीवान. असांव थाना क्षेत्र के सहसरांव के मुर्दही पोखरा में एक 15 वर्षीय किशोर की नहाने के दौरान पोखरा में डूबने से मौत हो गई. किशोर की पहचान अवधेश पंडित के पुत्र रितेश कुमार पंडित के रूप में हुई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रितेश अपने तीन दोस्तों के साथ नहाने के लिए पोखरा में गया था. जहां नहाने दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया. जिसके बाद गोताखोरों की मदद से शव को निकाला गया. इस संबंध में असांव के प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि एक किशोर की डूबने से मौत हुई हैं. शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं मौके पर दरौली विधायक सत्यदेव राम, जदयू जिला सचिव सुशील गुप्ता, बीडीसी दिनेश गुप्ता, दीनानाथ राम, विजय प्रताप भगत, पवन यादव इत्यादि व्यक्तियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया और प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की.बताया जाता हैं कि रितेश दो भाइयों में छोटा था. वह दोस्तों के संग पोखरे में नहाने चला गया. रितेश गईलापुर स्थित विद्यालय में नौवीं का छात्र था. इधर मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है