Siwan News : राजपुर उच्च विद्यालय में शिक्षकों को किया गया सम्मानित
रघुनाथपुर प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज राजपुर में गुरुवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
सीवान. रघुनाथपुर प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज राजपुर में गुरुवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम विद्यालय के शिक्षक दामोदराचारी मिश्र और जय प्रकाश यादव के प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति तथा विजय शर्मा और अनूप कुमार के म्युचुअल स्थानांतरण के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ. विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों को माला, अंग वस्त्र, डायरी और कलम देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रसाद प्रताप सिंह थे. उन्होंने कहा कि राजपुर हाई स्कूल का इतिहास गौरवशाली रहा है और वर्तमान में सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था काफी सुदृढ़ हो चुकी है. इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के परीक्षा सचिव सह मीडिया प्रभारी मनोरंजन कुमार सिंह और प्रमंडलीय सचिव संतोष कुमार सिंह भी उपस्थित रहे. मनोरंजन कुमार सिंह ने कहा कि इस विद्यालय के कई छात्र देश की प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर उच्च प्रशासनिक पदों पर कार्यरत हैं. उन्होंने विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
