राजस्व शिविर में उत्तराधिकारी प्रपत्र हुआ जमा

प्रखंड के उसरी बुजुर्ग स्थित पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को राजस्व महाभियान को लेकर शिविर आयोजित की गई. इस दौरान लोगों ने बंटवारा व उत्तराधिकारी प्रपत्र का जमा किया. यह शिविर आगामी 17 सितंबर को एक बार पुनः आयोजित कर प्रपत्र जमा किया जाएगा. वहीं अंचल प्रशासन द्वारा प्रखंड व नगर पंचायत के विभिन्न गांवों में आयोजित होने शिविर तिथि निर्धारित की गयी है.

By DEEPAK MISHRA | August 26, 2025 9:39 PM

प्रतिनिधि, हसनपुरा. प्रखंड के उसरी बुजुर्ग स्थित पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को राजस्व महाभियान को लेकर शिविर आयोजित की गई. इस दौरान लोगों ने बंटवारा व उत्तराधिकारी प्रपत्र का जमा किया. यह शिविर आगामी 17 सितंबर को एक बार पुनः आयोजित कर प्रपत्र जमा किया जाएगा. वहीं अंचल प्रशासन द्वारा प्रखंड व नगर पंचायत के विभिन्न गांवों में आयोजित होने शिविर तिथि निर्धारित की गयी है. 27 अगस्त को हसनपुरा स्थित सामुदायिक भवन परिसर शिविर आयोजित होगी. वहीं अगला शिविर पुनः 16 सितंबर को आयोजित होगी. लहेजी पंचायत भवन परिसर में 30 अगस्त व 8 सितंबर, कृषि भवन सहुली में 3 सितंबर व 15 सितंबर, पंचायत भवन रजनपुरा में 3 सितंबर,पंचायत भवन पकड़ी में 4 सितंबर व 18 सितंबर, अंचल कार्यालय हसनपुरा में 4 सितंबर व 16 सितंबर, हरपुर कोटवां पंचायत के सामुदायिक भवन परिसर में 6 सितंबर व 13 सितंबर वहीं पंचायत भवन में 6 सितंबर व 20 सितंबर,पीएचसी पियाउर में 7 सितंबर व 14 सितंबर, सामुदायिक भवन खाजेपुर खुर्द में 8 सितंबर से 14 सितंबर, पंचायत भवन मंद्रापाली में 9 सितंबर व 13 सितंबर, सामुदायिक भवन सुरुहुरीडीह 9 सितंबर व 19 सितंबर व पंचायत भवन फलपुरा 15 सितंबर व 20 सितंबर 25 को शिविर आयोजित होगी. राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार ने बताया कि इसके पहले लोगों के बीच बंटवारा व उत्तराधिकारी प्रपत्र वितरण किया गया था. जिसे शिविर में जमा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है