Siwan News : ओवरब्रिज के नीचे छात्रा ने मालगाड़ी से कटकर की आत्महत्या

शहर के आंदर ढाला ओवरब्रिज के नीचे गुरुवार की शाम करीब 5:15 बजे एक स्नातक छात्रा ने मालगाड़ी के आगे रेलवे पटरी पर लेट कर आत्महत्या कर ली.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 17, 2025 10:34 PM

सीवान. शहर के आंदर ढाला ओवरब्रिज के नीचे गुरुवार की शाम करीब 5:15 बजे एक स्नातक छात्रा ने मालगाड़ी के आगे रेलवे पटरी पर लेट कर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान दीपाली कुमारी के रूप में हुई, जो एमएच नगर थाना क्षेत्र के कंधौली गांव की निवासी शकल देव साह की पुत्री थी. उसके पास से बरामद इग्नू स्नातक परीक्षा प्रवेश पत्र के आधार पर यह जानकारी मिली. प्रारंभिक जांच के अनुसार, दीपाली ने गुरुवार को दोपहर 2 से 5 बजे तक डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इग्नू की परीक्षा दी थी. परीक्षा के बाद वह आंदर ढाला ओवरब्रिज के नीचे पहुंची और वहां आ रही मालगाड़ी के सामने पटरी पर लेट गयी. घटना के बाद मालगाड़ी के चालक ने तुरंत सीवान जंक्शन के स्टेशन मास्टर को सूचना दी. स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी और रेलवे पुलिस (आरपीएफ) व जीआरपी को सूचित किया गया. जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. मृतका के पास से एक पॉलीथिन बैग में मोबाइल फोन और कुछ कागजात बरामद किये गये. जीआरपी ने मोबाइल फोन के जरिये परिजनों से संपर्क किया, लेकिन देर शाम तक परिजन घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है