Siwan News : हरदोबारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मिला राज्यस्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र

बड़हरिया प्रखंड स्थित हरदोबारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत राज्य स्तरीय प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 22, 2025 9:05 PM

सीवान. बड़हरिया प्रखंड स्थित हरदोबारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत राज्य स्तरीय प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है. सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा नामित अधिकारियों की टीम ने अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का गहन मूल्यांकन किया. इस मूल्यांकन में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को 84 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए. अब इस केंद्र को राष्ट्रीय स्तर के प्रमाणीकरण के लिए तैयार किया जा रहा है. इसके लिए चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों, जिला स्वास्थ्य समिति और सहयोगी संस्था पीरामल स्वास्थ्य का सहयोग लिया गया है. जल्द ही नेशनल एनक्यूएएस प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया जायेगा, जिसके बाद केंद्रीय टीम केंद्र का निरीक्षण करेगी. जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम विशाल कुमार सिंह ने बताया कि हरदोबारा एचडब्ल्यूसी में ओपीडी-आइपीडी के साथ-साथ गैर संचारी रोग नियंत्रण, कालाजार, फाइलेरिया, टीबी जैसी बीमारियों के उपचार की व्यवस्था भी की गयी है. अप्रैल माह में जिला सलाहकार (गुणवत्ता) डॉ. अभिमन्यु कुमार के नेतृत्व में क्षेत्रीय और जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम ने सेंटर का निरीक्षण किया था. मूल्यांकन के दौरान मरीजों को दी जा रही सुविधाओं और व्यवस्था को संतोषजनक पाया गया. स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार, 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त संस्थानों को ही राज्य स्तरीय प्रमाणपत्र दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है