एसपी ने किया प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने शुक्रवार को पुलिस केंद्र स्थित बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का भौतिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षु सिपाहियों के प्रशिक्षण, रहन-सहन और अन्य सुविधाओं की गहन समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षु सिपाहियों के पी.टी. और परेड प्रदर्शन का अवलोकन किया.

By DEEPAK MISHRA | September 19, 2025 9:32 PM

प्रतिनिधि,सीवान. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने शुक्रवार को पुलिस केंद्र स्थित बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र का भौतिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षु सिपाहियों के प्रशिक्षण, रहन-सहन और अन्य सुविधाओं की गहन समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षु सिपाहियों के पी.टी. और परेड प्रदर्शन का अवलोकन किया. उनके समर्पण और अनुशासन की सराहना करते हुए उन्होंने प्रदर्शन में पाई गई त्रुटियों को सुधारने के लिए दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षु सिपाहियों के मेस, बैरक और आवासीय व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. इस दौरान सिपाहियों के भोजन, रहने की व्यवस्था और दैनिक आवश्यकताओं से जुड़ी सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन किया गया. पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाओं में सुधार के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, ताकि प्रशिक्षुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षु सिपाहियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अनुशासन और समर्पण पुलिस सेवा का आधार है. उन्होंने प्रशिक्षण के महत्व पर जोर देते हुए सिपाहियों को कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की सलाह दी. इस निरीक्षण से प्रशिक्षण केंद्र में व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी. निरीक्षण के दौरान पुलिस केंद्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है