सड़क दुर्घटना में छह युवक घायल

थानाक्षेत्र के शहरकोला बाजार के समीप एनएच 227 ए पर रविवार की अहले सुबह सीवान की तरफ से ट्रैक्टर से मूर्ति ला रहे छह युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. दुर्घटना के बाद सभी घायलों को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये.

By DEEPAK MISHRA | September 28, 2025 9:37 PM

प्रतिनिधि, बसंतपुर. थानाक्षेत्र के शहरकोला बाजार के समीप एनएच 227 ए पर रविवार की अहले सुबह सीवान की तरफ से ट्रैक्टर से मूर्ति ला रहे छह युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. दुर्घटना के बाद सभी घायलों को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. राकेश कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जानकीनगर के गुड्डू कुमार, उज्ज्वल कुमार व राजा कुमार को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं जानकीनगर के दीपक कुमार व मिथिलेश कुमार समेत बाजितपुर के सुजीत कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. घटना के बारे में बताया गया कि सभी युवक ट्रैक्टर पर मूर्ति लोड कर पूजा पंडाल में ला रहे थे. तभी एक वाहन से ट्रैक्टर में टक्कर हो गई. जिसमें आधा दर्जन युवक घायल हो गए. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक व टक्कर मारने वाला वाहन चालक पहचान के निकले. दोनों वाहनों के चालक ने पुलिस को सूचना दिए बगैर आपसी समझौता कर लिया. घटना के बारे में बताया गया है कि जानकीनगर से कुछ युवक ट्रैक्टर से मूर्ति लेकर सीवान से रविवार की अहले सुबह आ रहे थे. जैसे ही शहरकोला के पास पहुंचे ही थे कि एक वाहन से टक्कर होने से छह युवक घायल हो गए. जिनका प्राथमिक उपचार बसंतपुर सीएचसी में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है