कार और ट्रैक्टर की सीधी टक्कर में छह लोग घायल

थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग के सदरपुर पेट्रोल टंकी और पहाड़पुर गांव के बीच रविवार की शाम करीब छह बजे कार और ट्रैक्टर में सीधी भिड़ंत हो गयी. इस सड़क दुघर्टना में एक महिला व एक बच्चा सहित छह लोग घायल हो गए. ये बरात से कर अपने घर जामो थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर जा रहे थे कि पहाड़पुर से आ रहे ट्रैक्टर से सीधी टक्कर हो गई

By DEEPAK MISHRA | November 23, 2025 8:18 PM

प्रतिनिधि, बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग के सदरपुर पेट्रोल टंकी और पहाड़पुर गांव के बीच रविवार की शाम करीब छह बजे कार और ट्रैक्टर में सीधी भिड़ंत हो गयी. इस सड़क दुघर्टना में एक महिला व एक बच्चा सहित छह लोग घायल हो गए. ये बरात से कर अपने घर जामो थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर जा रहे थे कि पहाड़पुर से आ रहे ट्रैक्टर से सीधी टक्कर हो गई. इस रोड एक्सीडेंट में जामो थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के सुजावल हक (80), एजाजुल हक (65), नेयाजुल हक(60), नेसारुल हक (28) और एक वर्ष का एक बच्चा घायल हो गया. साथ ही, जामो थाना क्षेत्र के उसरी गांव के युसूफ अली की पुत्री ताजी (23) भी घायल हो गयी. सभी एक ही इनोवा कार पर सवार थे. सभी घायलों को ग्रामीणों ने इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी छह लोगों को सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है