siwan news : सड़क पर बह रहे नाले के पानी से राहगीर परेशान

siwan news : सीवान-बड़हरिया मुख्यमार्ग के पकड़ी मोड़ के पास कई दिनों से जमा है गंदा पानी, प्रतिदिन लाखों लोगों का होता है आवागमन, शिकायत के बावजूद नहीं हुई मुख्य नाले की सफाई

By SHAILESH KUMAR | April 14, 2025 8:53 PM

सीवान. राहगीरों के लिए सड़क तो बन गयी है, लेकिन देखरेख के अभाव में दशा बिगड़ती जा रही है. पिछले कई दिनों से सीवान बड़हरिया मुख्यमार्ग पर पानी बह रहा है.

इससे सड़क से गुजरने वाले राहगीरों और स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. शहर के व्यस्ततम इलाका कहा जाने वाला पकड़ी मोड़ के समीप मुख्य सड़क पर जलजमाव होने से लोगों का राह चलाना मुश्किल हो गया है. सड़क किनारे बसे लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. वहीं कई जगह गड्ढे हो गये हैं. नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. लोगों को उसी गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है. अभी यह स्थिति है तो बारिश के दिनों में हालात क्या होंगे. सड़क की स्थिति नारकीय बनी हुई है. जलनिकासी की मांग लोगों ने की, लेकिन अब तक इस ओर पहल नहीं हो पायी है. ऐसा नहीं है कि अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं, लेकिन समस्या की अनदेखी की जा रही है.

तकरीबन छह माह से है जलजमाव

बताते चलें कि पकड़ी मोड़ पर तकरीबन छह महीने से जलजमाव की स्थिति बनी है. इस मामले में स्थानीय वार्ड संख्या-10 के पार्षद शाह आलम ने बताया कि जिस रास्ते से नाला का पानी निकलता था उस स्थान को बंद कर मकान बन गया है. वहीं जिस स्थान पर जलजमाव है, वहां सफाई करायी गयी है. हालांकि जलनिकासी नहीं होने से यह समस्या बनी है. मुख्य नाले की सफाई के लिए नगर परिषद के इओ को जानकारी दी गयी है. नाले की सफाई में दो जेसीबी एक सप्ताह तक काम करेगी, तब डॉक्टर कॉलोनी मोड़ तक नाला साफ होगा और जलजमाव समाप्त होगा.

नाली के पानी में ही लगायी जाती हैं मछली की दुकानें

इधर नाले की पानी से स्थानीय लोग, राहगीर व व्यवसायी भी परेशान हैं. प्रतिदिन संध्या पर इस स्थान पर मछली का बाजार सजता है. लेकिन जब से जलजमाव की स्थिति बनी है, तब से व्यवसायी काफी परेशान हैं. मछली बेचने वाले लोग जलजमाव में ही अपनी दुकान सजा रहे हैं, जिसके कारण ग्राहक उनके पास कम पहुंच रहे हैं.

12 हजार आबादी वाला है वार्ड

बताते चलें कि शहर के वार्ड दस में तकरीबन 12 हजार से अधिक लोग निवास करते हैं, जिसमें तकरीबन 2800 मतदाता भी हैं. यही नहीं इस वार्ड में जिले का डॉक्टर कॉलोनी भी मौजूद है, जिसमें तकरीबन सैकड़ों चिकित्सकों का क्लिनिक और आवास है. लेकिन इसके बावजूद भी इस मुहल्ला में ऐसी स्थिति बनी हुई है.

बोले पार्षद

वार्ड पार्षद शाह आलम ने बताया कि जल्द ही नाले की सफाई करायी जायेगी. इसके बाद जलजमाव से निजात मिल जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है