siwan news : राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
siwan news : सीवान ने पश्चिम चंपारण को 36 अंकों से हराया, पटना ने दरभंगा को किया पराजित
जीरादेई (सीवान). प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. पहला मैच सीवान व पश्चिम चंपारण के बीच खेला गया. इस मैच में सीवान ने पश्चिम चंपारण को 36 अंकों से पराजित किया. दूसरा मैच पटना और दरभंगा के बीच खेला गया. इस मैच में पटना की टीम विजयी हुई. वहीं, तीसरा मैच सहरसा और खगड़िया के बीच खेला गया, जिसमें खगड़िया की टीम विजेता बनी. जबकि, आखिरी मैच में नालंदा की टीम ने मुकाबला को एकतरफा बनाते हुए अगले चक्र में प्रवेश किया. उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य कबड्डी संघ के सभापति कुमार विजय सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता चौधरी, समाजसेवी प्रमोद कुमार मल्ल, लोजपा नेता विनोद तिवारी उपस्थित रहे. सभी आगत अतिथियों का स्वागत जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह व मनोरंजन कुमार सिंह द्वारा किया गया. प्रतियोगिता के उद्घाटन से पूर्व राज्य की सभी जिलों की टीमों द्वारा देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद को माल्यार्पण किया गया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बिहार राज्य कबड्डी संघ के सभापति कुमार विजय सिंह ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है. ””मेडल लाओ-नौकरी पाओ”” के तहत अब राज्य में खेलों के प्रति रुझान बढ़ा है. मैच के सफल संचालन के लिए रेफरी राणा रणजीत सिंह, जयशंकर चौधरी, पंकज कुमार सिंह, पंकज कश्यप सहित 30 तकनीकी पदाधिकारी बिहार राज्य कबड्डी संघ से आये हुए हैं, जिनके नेतृत्व में राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का संचालन किया जा रहा है. मौके पर मनन सिंह, हरिकांत सिंह, संतोष सिंह, संजय पाठक, डॉ विनोद यादव, अनिरुद्ध यादव व कन्हैया लाल पंडित आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
