siwan news : 288 शिक्षा सेवकों के खाते में भेजे गये 28.80 लाख रुपये
siwan news : मोबाइल खरीदने के लिए दी गयी राशि
siwan news : सीवान. सूबे में में संचालित हो रही महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत काम कर रहे प्रत्येक शिक्षा सेवक/शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) को स्मार्ट फोन खरीदने के लिए शिक्षा विभाग 10 हजार रुपये दिये जाने की घोषणा चुनाव पूर्व की गयी थी. इसी कड़ी में जिले के सभी 19 प्रखंडों में कार्यरत 288 शिक्षा सेवक/शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) के खाते में मोबाइल खरीदने के लिए प्रति शिक्षा सेवक 10 हजार रपये की दर से 28 लाख 80 हजार रूपये भेजी जा रही है. डीपीओ माध्यमिक सह साक्षरता कुमार अभिजीत ने बताया कि जन शिक्षा के अपर सचिव सह निदेशक विजय कुमार के निर्देश के आलोक में राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा के पूर्व हर हाल में राशि वितरण कर देना है. सीवान में मुख्यमंत्री की यात्रा 21 जनवरी को प्रस्तावित है. डीपीओ ने बताया कि किसी भी कीमत पर 10 हजार रुपये के कम की राशि का मोबाइल शिक्षा सेवक को नहीं खरीदना है. उन्होंने बताया कि सभी 19 प्रखंडों में कार्यरत शिक्षा सेवकों की संख्या 288 है. डीपीओ ने बताया कि स्मार्ट फोन मिल जाने से शिक्षा सेवक डिजिटल गतिविधियों का भलीभांति संपादन कर सकेंगे. शिक्षा सेवकों को ऑन लाइन अटेंडेंस और दूसरी गतिविधियां संचालित करनी पड़ती हैं. इस तरह शिक्षा सेवकों को बड़ी राहत मिलेगी. बताते चलें कि सूबे में इसका लाभ 30 हजार शिक्षा सेवकों को मिलेगा. इतने ही शिक्षा सेवक/शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) हैं. इस तरह स्मार्ट फोन खरीदी के लिए विभाग ने 30 करोड़ खर्च करने को स्वीकृति दी है. शिक्षा सेवकों को यह राशि एकमुश्त दी जायेगी. इसके अलावा शिक्षा विभाग ने शिक्षा सेवकों को प्रतिवर्ष शिक्षण सामग्री मद में दी जा रही राशि 3405 रुपये में 8595 रुपये की वृद्धि की गयी है. यह राशि अब 12000 रुपये प्रति केंद्र कर दी गयी है. यह राशि एक हजार प्रति माह की दर से दी जायेगी. इस तरह शिक्षा विभाग को प्रतिवर्ष शिक्षण सामग्री खरीद में 25.78 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. इस तरह विभाग के इन दोनों निर्णयों केा प्रभावी करने के लिए 55.78 करोड़ की अतिरिक्त राशि का वहन करना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
