siwan news : बिजली कंपनी के जेइ की कार की टक्कर से बाइक सवार के दोनों पैर टूटे, पटना रेफर

siwan news : लकड़ीनबीगंज थाने के मदारपुर में एनएच 331 पर हुआ हादसाहादसे के बाद अभियंता और ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरारआक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ के बाद कार को किया आग के हवालेछपरा-मोहम्मदपुर मार्ग पर एनएच को कई घंटों तक रखा जाम

By SHAILESH KUMAR | January 15, 2026 9:00 PM

siwan news : लकड़ीनबीगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत मदारपुर में 331 एनएच रोड पर बुधवार की रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. मलमलिया से आ रहे बाइक सवार अफरीदी को मोहम्मदपुर की ओर से तेज रफ्तार से जा रही छपरा के बिजली विभाग के एक अभियंता के चारपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरा, उसकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और गाड़ी का आगे का हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया. आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग स्तब्ध रह गये. हादसे में बाइक सवार के दोनों पैर टूट गये और शरीर से खून बहने लगा. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. ग्रामीणों ने तुरंत मदद की और उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया. टक्कर के बाद अभियंता और उनके ड्राइवर ने गाड़ी वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गये. इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया. लोगों ने गाड़ी पर लाठियां और पत्थर बरसाये, फिर उसे आग के हवाले कर छपरा-मोहम्मदपुर मार्ग पर एनएच को कई घंटों तक जाम कर दिया. ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की. बहुत मशक्कत के बाद लकड़ी नवीगंज पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और यातायात बहाल हुआ. पुलिस ने फरार अभियंता और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. हादसे की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है