siwan news : समय से हाजिरी नहीं बनाने पर एचएम सहित 242 शिक्षकों से शोकॉज

siwan news : इ-शिक्षा कोष पर समय से ऑनलाइन हाजिर नहीं बनाने के मामले में डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक सहित 242 शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा है

By SHAILESH KUMAR | April 11, 2025 10:25 PM

सीवान. इ-शिक्षा कोष पर समय से ऑनलाइन हाजिर नहीं बनाने के मामले में डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक सहित 242 शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा है. डीइओ ने बताया कि समीक्षा के क्रम में पाया कि शुक्रवार को विद्यालय खुलने के उपरांत विद्यालय प्रधान सहित सभी शिक्षकों को सुबह 7 बजे तक हर हाल में हाजिरी इ-शिक्षा कोष पर ऑनलाइन बना लेनी है. परंतु विभागीय निदेश के आलोक में पाया कि जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 242 प्रधान सहित शिक्षकों ने विभागीय निदेश की अवहेलना करते हुए अपनी हाजिरी इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर नहीं बनाया था. इधर समय से हाजिरी नहीं बनाने के मामले में डीइओ ने सभी 242 शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है. साथ ही डीइओ ने कहा है कि सकारात्मक जवाब नहीं देने की स्थिति में उक्त तिथि का वेतन नो वर्क नो पेय के आधार पर कटौती कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है