Bihar News: सीवान में दीवार ढहने से बाप-बेटी की मौत, एकसाथ उठा दोनों का जनाजा

Bihar News: सीवान में तेज बारिश के बीच दीवार ढहने से अपने दो बच्चों के साथ एक शख्स मलबे में दब गया. पिता-पुत्री की मौत इस हादसे में हो गयी जबकि बेटा जख्मी है. बाप बेटी का जनाजा एकसाथ उठा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 4, 2025 5:18 PM

Bihar News: सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मलिक टोला गांव में दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें दो लोगों की मौत हो गई .जबकि एक का इलाज चल रहा है. मृतकों में मलिक गांव निवासी जहीरुद्दीन और उनकी सात वर्षीया बेटी सन्ना है. वहीं जहरुद्दीन के भाई शहाबुद्दीन का पांच वर्षीय पुत्र सेराज का इलाज चल रहा है. घटना सोमवार की बतायी जा रही है.

अचानक दीवार ढह गयी, तीन लोग मलबे में दब गए

घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि पिछले दो दिनों से तेज बारिश होती रही. बारिश थमने के बाद जहीरूद्दीन अपने परिवार के साथ घर के बाहर बैठे हुए थे. तभी अचानक उनके मकान की दीवार ढहकर गिर गयी. जिसकी चपेट में आकर तीनों लोग दीवार के मलबे में दब गये. स्थानीय लोगों ने दीवार को हटाया और जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीवान में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान जहीरुद्दीन और सन्ना की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

ALSO READ: पटना जलजमाव Photos: सड़क-मुहल्ले और दुकानों में घुसा पानी, तैर रहे बाइक और कार

घटनास्थल

मजदूरी कर करता था परिवार का पालन पोषण

स्थानीय लोगों ने बताया कि जहीरुद्दीन का परिवार काफी गरीब है. जहीरुद्दीन गांव में ही मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था. जिसकी दो पुत्रियां और एक पुत्र है. जिसमें एक पुत्री की मौत हो गई . इधर पिता और पुत्री की मौत के बाद जहीरुद्दीन का पूरा परिवार सदमे में है.

रोते बिलखते परिजन

एक साथ उठा पिता और पुत्री का जनाजा

एक ही परिवार में दो मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. सोमवार की सुबह पूरे गांव के चूल्हे नहीं जले.सोमवार को एक साथ पिता और पुत्री की जनाजा उठा. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि दीवार गिरने से मौत हुई है .