सीवान कोऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आमसभा 23 को
सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का वार्षिक आमसभा 23 अगस्त को शहर के निराला नगर मुहल्ला स्थित एक मैरेज हाल में सुबह 10 बजे से आयोजित होगा. मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
सीवान. सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का वार्षिक आमसभा 23 अगस्त को शहर के निराला नगर मुहल्ला स्थित एक मैरेज हाल में सुबह 10 बजे से आयोजित होगा. मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, सांसद विजयलक्ष्मी देवी, विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, विधायक देवेश कांत सिंह और बिस्कोमान के अध्यक्ष विशाल सिंह मौजूद रहेंगे. वहीं सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह करेंगे.इस दौरान बैंक के उपाध्यक्ष नगेंद्र मिश्रा की उपस्थिति भी रहेगी. अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि वार्षिक आमसभा में जिलेभर के सभी पैक्स और व्यापार मंडल अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है. सभा में बैंक के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे.साथ ही निदेशक मंडल द्वारा पारित प्रस्तावों का अनुमोदन किया जाएगा. वर्ष 2024-25 का अंकेक्षित आर्थिक चिट्ठा और लाभ-हानि खाता पेश कर स्वीकृत किया जाएगा. वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट भी प्रस्तुत कर उसकी संपुष्टि की जाएगी.बैंक अध्यक्ष ने कहा कि सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का वार्षिक आमसभा हमेशा से पारदर्शिता और जवाबदेही का प्रतीक रहा है. यह केवल एक औपचारिक बैठक नहीं बल्कि सहकारिता आंदोलन को मजबूत बनाने का अवसर है. बैंक की पहचान किसानों को समय पर ऋण उपलब्ध कराना, व्यापारियों को सहूलियत देना और उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करना रही है. उन्होंने कहा कि बैंक लगातार किसानों और व्यापारियों के हित में योजनाएं चलाता रहा है और आने वाले समय में इसे और सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
