भाई का अंतिम दर्शन को जा रही बहन की हादसे में मौत

.जीबी नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर के पास बुधवार की सुबह तेज रफ्तार पिकअप से कुचलकर एक महिला की मौत हो गयी.मृतका बड़हरिया थाना क्षेत्र के रानीपुर की रहनेवाली थी, जो अपने भाई की हत्या की खबर पाकर अंतिम दर्शन के लिये महराजगंज थाना क्षेत्र के सिहौता दूधी टोला जा रही थी.

By DEEPAK MISHRA | September 3, 2025 9:06 PM

प्रतिनिधि,सीवान.जीबी नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर के पास बुधवार की सुबह तेज रफ्तार पिकअप से कुचलकर एक महिला की मौत हो गयी.मृतका बड़हरिया थाना क्षेत्र के रानीपुर की रहनेवाली थी, जो अपने भाई की हत्या की खबर पाकर अंतिम दर्शन के लिये महराजगंज थाना क्षेत्र के सिहौता दूधी टोला जा रही थी. मंगलवार की रात सिहौता दूधी टोला निवासी शंकर यादव के बेटे मुन्ना यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसकी खबर सुनकर मृतका की बहन मिन्ता देवी अपने भाई का अंतिम दर्शन करने के लिये निकली थी.इस बीच सलाहपुर के पास ऑटो से उतरकर सड़क पर खड़ी थी.इस दौरान तेज गति से आ रही एक पिकअप ने अ कुचल दिया.उनके साथ उनका बेटा भी थी.हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया.उधर स्थानीय लोगों ने घायल मिन्ता देवी को इलाज के लिये सदर अस्पताल ले गये.जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव के रानीपुर पहुंचने पर गांव में कोहराम मच गया.चंद घंटे के अंदर भाई व बहन की मौत से दोनों गांवों में शोक का माहौल है. परिजनों ने मुकामी पुलिस से हादसे में शामिल वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है