प्रतिवेदन अपलोड नही करने पर 11 बीइओ से शो-कॉज

विद्यालयों का जांच प्रतिवेदन इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड नही करने पर डीइओ ने 11 बीइओ से स्पष्टीकरण मांगा है.इनमें भगवानपुरहाट, दरौली, दरौंदा, गुठनी, हसनपुरा, हुसैनगंज, लकड़ी नवीगंज, महाराजगंज, पचरुखी, रघुनाथपुर व जीरादेई के बीईओ शामिल है.

By DEEPAK MISHRA | September 9, 2025 10:17 PM

प्रतिनिधि,सीवान.विद्यालयों का जांच प्रतिवेदन इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड नही करने पर डीइओ ने 11 बीइओ से स्पष्टीकरण मांगा है.इनमें भगवानपुरहाट, दरौली, दरौंदा, गुठनी, हसनपुरा, हुसैनगंज, लकड़ी नवीगंज, महाराजगंज, पचरुखी, रघुनाथपुर व जीरादेई के बीईओ शामिल है. डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी बीइओ को पत्र लिखकर कहा है कि 9 सितम्बर को इ-शिक्षा कोष से माह सितम्बर का निरीक्षण प्रतिवेदन का अवलोकन किया गया. अवलोकन से स्पष्ट हो रहा है कि बीइओ द्वारा जांच प्रतिवेदन अपलोड का कार्य काफी धीमा है.दरौली,हसनपुरा व हुसैनगंज के बीईओ द्वारा एक से नौ सितम्बर तक एक भी विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया गया है.जबकि क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक द्वारा कार्यालय निरीक्षण के क्रम में विद्यालय का निरीक्षण करने और निरीक्षण प्रतिवेदन को ई-शिक्षा कोष ऐप पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है.इससे प्रतीत होता है कि उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना की जा रही है.डीइओ ने सभी बीइओ को पत्र निर्गत के दो दिनों के अन्दर स्पष्टीकरण की मांग किया है.साथ ही निरीक्षण प्रतिवेदन अपलोड करने का निर्देश दिया है. डीपीओ अभीजीत ने संभाला मध्यमिक का कार्यभार सीवान. नव पदस्थापित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार अभीजीत ने मंगलवर को मध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता संभाग का कार्यभर संभाल लिया. उन्होंने डीपीओ एसएसए जय कुमार से प्रभार ग्रहण किया. इधर प्रभार संभालने के बाद डीपीओ ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता वर्ग नौ से 12 वीं कक्षा के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय का समय संचालन प्रमुख है. इसके साथ ही बच्चों की उपस्थिति मानक के अनुसार हो. उन्होंने बताया कि छात्रों का पाठ्यक्रम भी समय से पूर्ण हो ताकि परीक्षा संबंधित तैयारी करने में उन्हें कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. और वे जिला सहित राज्य स्तर पर अपना नाम रोशन कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है