siwan news : ””यंगेस्ट फीमेल राइटर”” का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर शालिनी सिन्हा ने रचा इतिहास

siwan news : साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में हासिल की अभूतपूर्व उपलब्धि

By SHAILESH KUMAR | October 21, 2025 8:26 PM

सीवान. साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल करते हुए युवा लेखिका शालिनी सिन्हा ने ””””द बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स”””” में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है. उन्हें सबसे अधिक विविध साहित्यिक एवं पत्रकारिता रूपों वाली सबसे कम उम्र की महिला लेखिका के विश्व रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है. शालिनी बड़हरिया प्रखंड की निवासी हैं. शालिनी सिन्हा की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने कम उम्र में ही साहित्य की कई विधाओं और पत्रकारिता के विभिन्न स्वरूपों में अपनी लेखन क्षमता का लोहा मनवाया है. उनकी रचनाओं में कहानी, कविता, निबंध, समीक्षा, फीचर लेखन और शोध पर आधारित पत्रकारिता लेखों की विस्तृत शृंखला शामिल है. शालिनी ने खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि मेरा उद्देश्य हमेशा से हर तरह के लेखन में खुद को परखना रहा है. यह रिकॉर्ड मुझे भविष्य में और भी जटिल और सार्थक परियोजनाओं पर काम करने के लिए प्रेरित करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है