जब्त वाहनों की कल होगी नीलामी
. जिले के विभिन्न थानों में शराब के साथ जब्त हुए 46 वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इनमें बाइक, ऑटो, चारपहिया सहित अन्य वाहन शामिल हैं. वाहनों की नीलामी को लेकर परिवहन विभाग ने न्यूनतम मूल्य का निर्धारण भी कर दिया है.
प्रतिनिधि,सीवान. जिले के विभिन्न थानों में शराब के साथ जब्त हुए 46 वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इनमें बाइक, ऑटो, चारपहिया सहित अन्य वाहन शामिल हैं. वाहनों की नीलामी को लेकर परिवहन विभाग ने न्यूनतम मूल्य का निर्धारण भी कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार नीलामी में शामिल वाहनों की सूची उत्पाद कार्यालय के समीप चिपका दिया गया है. वहीं वाहनों की नीलामी जिला परिषद के सभागार में 22 अगस्त को होना निर्धारित किया गया है. उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि सूची के अनुसार थाना जाकर नीलामी में शामिल होने वाले वाहनों को देखा जा सकता है. वाहनों की नीलामी के दौरान परिवहन विभाग के द्वारा लगाया गया न्यूनतम मूल्य के बाद से बोली लगाई जाएगी. सबसे अधिक बोली लगाने वाले लोगों से राशि जमा कराकर उसी समय संबंधित वाहन दे दिया जाएगा. नीलामी से पहले लोगों को वाहनों के न्यूनतम मूल्य के 10 प्रतिशत राशि अग्रिम जमा कराया जायेगा. बीते महीने भी हुई थी 22 वाहनों कि नीलामी इधर विभाग द्वारा 31 जुलाई को जिले के विभिन्न थानों में शराब के साथ जब्त 47 वाहनों की नीलामी करनी थी. हालांकि नीलामी के दौरान लोगो ने वाहनों को पसंद नही किया जहां मात्र 22 वाहनों की ही नीलामी हो सकी. इधर 22 अगस्त को होने वाली नीलामी में जिस वाहनों का विभाग ने लिस्ट जारी किया हैं. वह जिले के गुठनी थाना में 26, जीबी नगर थाना में एक, नौतन थाना में 15 और दरौली थाना में चार वाहन जब्त हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
