Siwan News : मलमलिया तिहरे हत्याकांड के बाद हटाये गये एसडीपीओ

भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर शुक्रवार को हुए तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है. इस मामले में एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन को उनके पद से हटा दिया गया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 10, 2025 10:05 PM

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर शुक्रवार को हुए तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है. इस मामले में एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन को उनके पद से हटा दिया गया है. घटना को लेकर पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया था. लोगों का कहना था कि यदि समय पर कार्रवाई होती तो इस हत्याकांड को रोका जा सकता था. घटना के बाद जब सारण रेंज के डीआइजी निलेश कुमार और एसपी मनोज कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे, तो आक्रोशित लोगों ने थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी और एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन को हटाने की मांग की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोज कुमार तिवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित कर दिया था. अब डीआइजी की सिफारिश पर एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन को भी पद से हटा दिया गया है और उन्हें पटना मुख्यालय भेज दिया गया है. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में थोड़ी राहत है, लेकिन वे दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और न्याय की मांग कर रहे हैं. प्रशासन पर कार्रवाई को लेकर अब भी जनता की नजरें टिकी हुई हैं.

बसंतपुर में की गयी गोलीबारी से दहशत

बसंतपुर में जेनरल स्टोर के दुकानदार चुटकुला नंद प्रसाद पर हुई गोलीबारी से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोग अभी मलमलिया में हुए तिहरे हत्याकांड से उबरे ही नहीं थे कि अपराधियों ने बसंतपुर के जेनरल स्टोर के थोक कारोबारी को गोली मार दी. इधर तिहरे हत्याकांड के बाद मलमलिया मोड पर डीजीपी के निर्देश पर पुलिस पिकेट की स्थापना करने के बाद भी महज एक किमी की दूरी पर गोलीबारी की घटना से बसंतपुर के दुकानदारों में डर का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है