एसडीओ ने किया पुनरीक्षण अभियान का निरीक्षण
मंगलवार को महाराजगंज की एसडीओ अनीता सिन्हा ने भगवानपुर प्रखंड के कई पंचायतों में चल रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर जाकर स्थानीय मतदाताओं और बीएलओ से बातचीत कर जानकारी ली.
भगवानपुर हाट. मंगलवार को महाराजगंज की एसडीओ अनीता सिन्हा ने भगवानपुर प्रखंड के कई पंचायतों में चल रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर जाकर स्थानीय मतदाताओं और बीएलओ से बातचीत कर जानकारी ली.निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने महमदा, सराय पड़ौली, बनसोहीं, भीखमपुर और सोंधानी पंचायत के कुल आठ मतदान केंद्रों का जायजा लिया.इनमें मिडिल स्कूल महमदा केंद्र संख्या 151, उत्क्रमित मिडिल स्कूल पनियाडीह केंद्र संख्या 160, प्राइमरी स्कूल बनसोहीं लाला टोला केंद्र संख्या 176, उत्क्रमित मिडिल स्कूल मुड़ा कन्या केंद्र संख्या 180, प्राइमरी स्कूल नगवां केंद्र संख्या 276, 277, सोंधानी बाजार केंद्र संख्या 310, 311 और भीखमपुर कन्या विद्यालय शामिल हैं. बीएलओ को मिली सख्त चेतावनी निरीक्षण के दौरान कुछ केंद्रों पर काम की गति धीमी पाई गई, जिस पर एसडीओ ने नाराजगी जताई.उन्होंने संबंधित बीएलओ को निर्देश दिया कि पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाई जाए. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो कर्मचारी लापरवाही करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डेटा अपलोडिंग का कार्य को दे तेज गति एसडीओ ने बताया कि गणना प्रपत्रों को एकत्र करने और उन्हें ऑनलाइन अपलोड करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है, ताकि समय सीमा के भीतर पूरा कार्य संपन्न हो सके.इस मौके पर अवर निर्वाचक पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कुमार विशाल, डाटा ऑपरेटर विशाल कुमार, संबंधित बीएलओ, स्थानीय मतदाता और अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
