लापरवाही पर 24 बीएलओ का वेतन बंद
वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने 24 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) का वेतन भुगतान रोकने का आदेश जारी किया गया है. कार्यक्षेत्र में अनुपस्थित पाये गए बीएलओ से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण भी मांगा है.
प्रतिनिधि. गुठनी. वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने 24 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) का वेतन भुगतान रोकने का आदेश जारी किया गया है. कार्यक्षेत्र में अनुपस्थित पाये गए बीएलओ से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण भी मांगा है. बीडीओ ने इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है.सभी बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता गणना प्रपत्र वितरित करने और उन्हें भरवाने में सहयोग करने का निर्देश दिया गया था. साथ ही, भरे हुए फॉर्म को अपलोड करने का जिम्मा भी बीएलओ को सौंपा गया था. जिन कर्मियों पर यह कार्रवाई की गई है, उनमें नागेन्द्र कुशवाहा, सरिता देवी,केशव कुमार सिंह,अरविंद कुशवाहा, प्रदीप सिंह, रीता शर्मा, राकेश ठाकुर,रीता देवी, शकुन्तला देवी,कृति मद्धेशिया, सपना कुमारी, सुकपति यादव, प्रेम चंद्र यादव ,खुशबू चतुर्वेदी, शर्मिला चौधरी, लल्लन कुमार, छाया सिंह, सुमन देवी, रक्षा चौरसिया, रंजिता देवी, अनिल कुमार पाण्डेय, जावेद राजा, सोनी कुमारी और धनंजय कुमार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
