हर व्यक्ति खुशहाल हो यही था संत रविदास का सपना :मंगल

टाउन हॉल में संत शिरोमणि रविदास की जयंती के अवसर पर बीजेपी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया.अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने और संचालन शर्मा नंदराम ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री जनक राम सहित भाजपा के दर्जनों नेताओं द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ.

By DEEPAK MISHRA | July 16, 2025 9:58 PM

प्रतिनिधि,सीवान. टाउन हॉल में संत शिरोमणि रविदास की जयंती के अवसर पर बीजेपी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया.अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने और संचालन शर्मा नंदराम ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री जनक राम सहित भाजपा के दर्जनों नेताओं द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. श्री पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि संत रविदास का सपना था कि समाज का हर व्यक्ति शिक्षित और खुशहाल हो.उन्होंने कहा, शिक्षा से सरस्वती की कृपा प्राप्त होती है, जिससे लक्ष्मी स्वतः आती है.उन्होंने बाबा साहब के विचारों को दोहराते हुए कहा कि शिक्षा और संगठन से समाज विकासशील बनेगा. मंत्री जनक राम ने कहा, मैं दलित समाज का बेटा हूं और शिक्षा व भाजपा के विजन के कारण आज इस मुकाम पर हूं. उन्होंने समाज से शिक्षा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया और कहा कि भोजन से अधिक महत्वपूर्ण ज्ञान है. उन्होंने संत रविदास और बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलने का आग्रह किया. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री शिवेश राम, गोरिया कोठी के विधायक दिवेशकांत सिंह,दरौंदा के विधायक करनजीत सिंह, कोऑपरेटिव अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित अभिमन्यु कुमार सिंह, नंद प्रसाद चौहान, आदित्य कुमार पाठक, देवेंद्र गुप्ता, इंदु देवी, राकेश पांडे, मुकेश कुमार बंटी, हीरालाल राम, सुग्रीव रविदास, पंकज किशोर सिंह, प्रेम माझी, सुशीला देवी, सुभाष सिंह कुशवाहा, अजय पासवान, शिव कुमार राम, जयप्रकाश पांडेय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है