siwan news : जेपीयू में व्याप्त खामियों के विरोध में आरएसए ने कुलपति का जलाया पुतला
siwan news : डीएवी महाविद्यालय सीवान के मुख्य द्वार पर आरएसए की महाविद्यालय इकाई द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया गया
सीवान. डीएवी महाविद्यालय सीवान के मुख्य द्वार पर आरएसए की महाविद्यालय इकाई द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया गया. मालूम हो कि आरएसए संगठन द्वारा तीन जून से छपरा, सीवान व गोपालगंज के महाविद्यालयों में आंदोलन चलाया जा रहा है. यह आंदोलन का प्रथम चरण है. प्रथम चरण के तहत गुरुवार को डीएवी महाविद्यालय में पुतला दहन किया गया. आरएसए संगठन नेत्री चांदनी सिंह ने कहा कि स्नातकोतर राजनीतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष को गलत तरीके से नियुक्त किया गया है. आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जब तक उनको हटाया नहीं जाता, तब तक आंदोलन चलता रहेगा. आरोप लगाया कि स्नातकोतर चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा देने वाले छात्र का परिणाम पेंडिंग, परीक्षा नहीं देने वाला छात्र पास है. कुलपति प्रो प्रमेंद्र वाजपेई के कार्यकाल में जेपीयू का भ्रष्टतम स्वर्ण युग चल रहा है. केवल बैठक के नाम पर लूट की योजना बनायी जा रही है. कोई भी बात कही जाती है, तो कुलपति तुरंत कमेटी का निर्माण कर देते हैं केवल आइ वास करने के लिए. लेकिन किसी भी जांच कमेटी की रिपोर्ट पर काम नहीं करते हैं. वह दिन दूर नहीं की आधे शिक्षक कमेटी के जांच मेंबर होंगे और आधे शिक्षकों एवं कर्मचारियों पर जांच बैठी रहेगी. पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनु पांडे, संध्या पाठक, स्नेहा, नीतीश, इमरान, ताजुद्दीन, सौरभ, अंशु, गोलू व आशीष समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
