आरपीएफ ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

आरपीएफ पोस्ट सीवान की टास्क टीम ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक देसी शराब के साथ पकड़ा गया, जबकि दो तस्कर अंग्रेजी शराब के साथ दबोचे गए. बरामद शराब की कुल कीमत करीब 18 हजार रुपये बताई गई है.

By DEEPAK MISHRA | November 8, 2025 10:08 PM

प्रतिनिधि,सीवान. आरपीएफ पोस्ट सीवान की टास्क टीम ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक देसी शराब के साथ पकड़ा गया, जबकि दो तस्कर अंग्रेजी शराब के साथ दबोचे गए. बरामद शराब की कुल कीमत करीब 18 हजार रुपये बताई गई है. टास्क टीम ने शुक्रवार को गाड़ी संख्या 55042 गोरखपुर-सीवान पैसेंजर की निगरानी के दौरान .रात करीब 11 बजे उतर रहे एक यात्री को संदिग्ध हालात में रोककर तलाशी ली गई.जांच में उसके पास से 25 बोतल शराब बरामद की. जिसकी कीमत लगभग 1375 रुपए आंकी गई.गिरफ्तार तस्कर की पहचान गणेश साह के रूप में हुई जो नगर थाने के पुरानी किला बिशुन पक्का मोड़ निवासी है.दूसरी कार्रवाई आठ नवंबर की सुबह की गई. उसी टीम ने गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस से सीवान प्लेटफॉर्म संख्या एक पर सुबह 6 बजे पहुंचे दो संदिग्ध युवकों को रोककर जांच की. तलाशी के दौरान उनके पिट्ठू बैग से 81 बोतल शराब बरामद की गईं. बरामद अंग्रेजी शराब की कुल कीमत 17,496 रूपये बताई गई.गिरफ्तार तस्करों की पहचान वैशाली जिले के काजीपुर थाने के पहेतिआ निवासी विक्की कुमार एवं वैशाली जिले भगवानपुर थाने के किरकपुर निवासी उत्तम कुमार के रूप में हुई है.दोनों अभियानों में उनि अशोक कुमार सिंह, सउनि शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, सउनि बिकेश राय,विजय यादव,लक्ष्मण यादव सहित उत्पाद विभाग के निशांत सिंह,केशव सिंह शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है