siwan news : अपहृत युवक की बरामदगी के लिए ग्रामीणों ने एनएच को किया जाम
siwan news : पांच दिन पूर्व अपहृत सोंधानी के युवक का अब तक कोई सुराग नहींउग्र ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष व सीओ के खिलाफ की नारेबाजीपांच घंटे तक पूरी तरह ठप रहा वाहनों का आवागमन
भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के सोंधानी निवासी 25 वर्षीय विकेश कुमार के अपहरण के पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. बुधवार की सुबह परिजन व ग्रामीण बड़ी संख्या में भगवानपुर हाट मुख्यालय बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास पहुंचे और नेशनल हाइवे 331 को जाम कर दिया. जाम में महिलाओं की संख्या अधिक थी. आक्रोशित लोग भगवानपुर हाट दुर्गा मंदिर के समीप नेशनल हाइवे को जाम कर थानाध्यक्ष व सीओ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जाम के कारण वाहनों का आवागमन करीब पांच घंटे तक पूरी तरह ठप रहा. सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी अनिता सिन्हा और डीएसपी अमन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया और अपहृत युवक की शीघ्र बरामदगी तथा न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने करीब पांच घंटे बाद जाम समाप्त किया, जिसके बाद सड़क पर आवागमन बहाल हो सका. अपहृत युवक के पिता वीरेंद्र रावत ने गांव के तीन युवकों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए भगवानपुर हाट थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. एक आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक विकेश का कोई सुराग नहीं मिला है. थाना प्रभारी आशुतोष ने बताया कि आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है और हिरासत में लिये गये आरोपित से पूछताछ जारी है. वहीं, परिजन और ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस केवल आश्वासन दे रही है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द विकेश बरामद नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
