12 पंचायतों में शुरु हुआ राजस्व महाअभियान

प्रखंड की रसूलपुर पंचायत के आशापुर गांव से राजस्व महाअभियान की शुरुआत जिला भू अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी, बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद आदि ने भू धारकों के बीच भूमि-सुधार संबंधित प्रपत्रों का वितरण कर की.

By DEEPAK MISHRA | August 17, 2025 10:23 PM

प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड की रसूलपुर पंचायत के आशापुर गांव से राजस्व महाअभियान की शुरुआत जिला भू अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी, बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद आदि ने भू धारकों के बीच भूमि-सुधार संबंधित प्रपत्रों का वितरण कर की. मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी ने बताया कि भूमि संबंधित सुधार के लिए जमीन मालिकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. विभाग पूरी पारदर्शिता के साथ गांवों की ओर निकल पड़ा है. इस महाअभियान का मुख्य उद्देश्य जमाबंदियों को अपडेट करना व जमीन से जुड़े रिकॉर्ड्स को सही करना है. ऐसे में महाअभियान की शुरूआत से पहले लोगों को कई तरह के कागजात को तैयार रखने की सलाह दी जा रही है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो. सीओ सरफराज अहमद ने बताया कि इसके बाद अगर ऑनलाइन जमाबंदी में किसी प्रकार की गलती है, तो आप अपने नाम, खाता, खेसरा, रकबा व लगान से संबंधित सभी डिटेल्स में गलती की जानकारी देकर इसके सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर जमाबंदी रैयत की मृत्यु हो गई है तब सबसे पहले आपको पूर्वज की जमाबंदी के सभी खाता खेसरा व रकबा का सही-सही डिटेल्स दर्ज करना होगा. इसके बाद फॉर्म में डिटेल्स भरकर पूर्वज का डेथ सर्टिफिकेट व वंशावली के साथ फॉर्म राजस्व महा अभियान के शिविर में जमा करना होगा. इसे बाद आपके पूर्वज की जमीन आपके नाम पर होगी. इसके तहत प्रखंड की 12 पंचायतों में शनिवार को भूमि सुधार संबंधित प्रपत्रों को वितरण किया गया. इसके तहत रसूलपुर, कैलगढ़ उत्तर,खैरगढ़ दक्षिण, लकड़ी, लकड़ी दरगाह, दीनदयालपुर, हरदोबारा,भलुआड़ा सहित 12 पंचायतों में राजस्व महाअभियान की शुरुआत की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है