शुरू हुआ राजस्व महाअभियान, 20 सितंबर तक चलेगा
जमाबन्दी में परिलक्षित त्रुटियों का निराकरण, छुटे हुए जमाबन्दी का ऑनलाइन एवं उत्तराधिकारी नामांतरण अथवा संयुक्त संपत्ति के बंटवारे की स्थिति में नामांतरण की कार्रवाई हेतु राजस्व महाअभियान की शुरूआत शनिवार से हो गयी.
सीवान. जमाबन्दी में परिलक्षित त्रुटियों का निराकरण, छुटे हुए जमाबन्दी का ऑनलाइन एवं उत्तराधिकारी नामांतरण अथवा संयुक्त संपत्ति के बंटवारे की स्थिति में नामांतरण की कार्रवाई हेतु राजस्व महाअभियान की शुरूआत शनिवार से हो गयी. ज़िला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने अपर समाहर्ता एवं दोनों भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं सभी अंचलाधिकारी को राजस्व महाअभियान को सफलता पूर्वक आयोजित करवाने का निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि अंचलवार रोस्टर तैयार करवाया गया है, हर पंचायत में हल्कावार घर घर जाकर सभी राजस्व कर्मी तीन प्रकार के प्रपत्र बाटेंगे और प्रपत्र बांटने के तिथि से अगले तीन दिन के बाद से घर घर से उन संबंधित प्रपत्र को प्राप्ति भी करवायेंगे. डीएम ने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया है कि जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनावें, ताकि हर दिन संध्या में सभी अंचल अधिकारियों से प्रतिवेदन प्राप्त करने की तिथि वार कितना कितना आवेदन बांटे गए हैं और कितना कलेक्ट किए गए हैं का अनुश्रवण किया जा सके. जिला पदाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें इस राजस्व महा अभियान के संबंध में जानकारी दें एवं मोजावर प्रपत्र वितरण संबंधित सूची भी उपलब्ध करवाये. डीएम ने कहा कि 16 अगस्त से घर-घर प्रपत्र बांटा जाएगा उसके पश्चात अगले तीन दिनों के बाद अर्थात 20 अगस्त से पंचायत वार शिविर भी लगाया जाएगा ताकि प्रपत्रों को जांच एवं उसका डिस्पोजल पर विशेष गति से करवाया जाएगा. वहीं डीएम ने राजस्व महाअभियान के प्रथम अंचल पंचरुखी के सुरवाला पंचायत के मधवापुर मौजा में राजस्व महाभियान अंतर्गत किए जा रहे जमाबंदी पंजी की छायाप्रति और अन्य प्रपत्रों के वितरण के कार्यों का निरीक्षण किया. इस अभियान के संदर्भ में ग्रामीणों से विस्तारपूर्वक चर्चा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
