Siwan News : मुस्लिम धोबी समेत वंचितों के लिए आरक्षण की मांग तेज

भीखमपुर में मनान अहमद के आवास पर गुरुवार को हवारी विकास संगठन के बैनर तले मुस्लिम धोबी सहित अन्य वंचितों की बैठक हुई जिसमें मुस्लिम धोबी सहित अन्य वंचित मुस्लिम समाज को अनुसूचित जाति का आरक्षण देने की मांग की गयी. हवारी विकास संगठन की इस की बैठक में आरक्षण की मांग को लेकर समाज में चल रहे असमानताओं पर प्रकाश डाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 10:13 PM

भगवानपुर हाट. प्रखंड क्षेत्र के भीखमपुर में मनान अहमद के आवास पर गुरुवार को हवारी विकास संगठन के बैनर तले मुस्लिम धोबी सहित अन्य वंचितों की बैठक हुई जिसमें मुस्लिम धोबी सहित अन्य वंचित मुस्लिम समाज को अनुसूचित जाति का आरक्षण देने की मांग की गयी. हवारी विकास संगठन की इस की बैठक में आरक्षण की मांग को लेकर समाज में चल रहे असमानताओं पर प्रकाश डाला गया. उपस्थित सदस्य इस बात पर जोर दिया कि उचित सुधारों के साथ आरक्षण व्यवस्था में बदलाव से समाज के वंचित वर्गों को बेहतर अवसर मिल सकेंगे. बैठक में मुस्लिम धोबी को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की गयी. संविधान की धारा 341 के अंतर्गत जिस तरह से एक ही पेशा के हिंदू धोबी, दलित सिख, बौद्ध धर्म की जाति को अनुसूचित में शामिल किये जाने की मांग सरकार से की. मुस्लिम धोबी जाति के शिक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं को संगठन द्वारा वित्तीय सहायता देकर शिक्षित करने की चर्चा की गयी. हवारी के अंतर्गत आनेवाले गरीब, वंचित और निर्धन बच्चे-बच्चियों का संगठन के द्वारा शादी-विवाह कराने का निर्णय लिया गया. हवारी संघ की मांग को यदि सरकार नहीं मानती है, तो प्रखंड से लेकर राज्य स्तर पर आंदोलन पर चर्चा हुई. इसके साथ ही प्रखंड संगठन का गठन किया गया. बैठक में हवारी विकास समिति, बिहार अध्यक्ष आश मोहम्मद, सचिव मो इद्रीश, सलीम रामपुरी, इसराइल अली, जफर अली, जाफर हुसैन, अलाउद्दीन, मीर हसन, रजी अहमद, सिराजुद्दीन आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है