प्रबंधकारिणी समिति का हुआ पुनर्गठन

लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने सीवान नगर में संचालित पांचों महावीरी विद्यालयों की प्रबंधकारिणी समितियों का पुनर्गठन किया है. इसकी जानकारी विभाग निरीक्षक अनिल कुमार राम ने दी.

By DEEPAK MISHRA | August 20, 2025 10:25 PM

सीवान. लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने सीवान नगर में संचालित पांचों महावीरी विद्यालयों की प्रबंधकारिणी समितियों का पुनर्गठन किया है. इसकी जानकारी विभाग निरीक्षक अनिल कुमार राम ने दी. डॉ शरद चौधरी को महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता का अध्यक्ष, डॉ राम इकबाल गुप्ता एवं नीरज सिंह को उपाध्यक्ष, रमेश कुमार सिंह को महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर महावीरपुर का अध्यक्ष, विजय जादूगर एवं डॉ शशि भूषण सिंह को उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश दूबे को महावीरी विद्यालय बरहन गोपाल का अध्यक्ष, डॉ प्रदीप कुमार एवं अनुराधा गुप्ता को उपाध्यक्ष, डॉ ममता सिंह को महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर माधव नगर की अध्यक्ष, कौशलेंद्र प्रताप एवं प्रेम नाथ तिवारी को उपाध्यक्ष और शशि कुमारी को महावीरी शिशु मंदिर हकाम की अध्यक्ष एवं कंचन सिंह को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सचिव पदों पर प्रो. शंभू प्रसाद को विजयहाता, राजीव कुमार सिंह को महावीरपुर, पारस नाथ सिंह को बरहन गोपाल, डॉ. रीता कुमारी को बालिका विद्या मंदिर और सतेंद्र तिवारी को हकाम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सह-सचिव के रूप में ओमप्रकाश सिंह को विजयहाता, डॉ. सुंधाशु शेखर त्रिपाठी को बालिका विद्या मंदिर, डॉ. राजन कल्याण सिंह को महावीरपुर, प्रेम शंकर सिंह को बरहन गोपाल और डॉ. कृष्ण कुमार प्रसाद को हकाम को चुना गया है. संरक्षक पदों पर सुनील दत्त शुक्ल को बरहन गोपाल, प्रो. रविन्द्र नाथ पाठक को विजयहाता, नंदलाल खादरिया को महावीरपुर और राहुल तिवारी को हकाम को मनोनीत किया गया है. विभाग निरीक्षक अनिल राम ने बताया कि नई प्रबंधकारिणी समितियों का कार्यकाल दो वर्ष होगा. विद्या भारती बिहार के क्षेत्रीय मीडिया समन्वयक नवीन सिंह परमार ने कहा यह पुनर्गठन विद्यालयों के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. नई समितियों के नेतृत्व में शिक्षा, संस्कार और संगठनात्मक गतिविधियों की गुणवत्ता में सुधार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है