रिक्त पदों पर शीघ्र शुरू होगी बहाली : डीएम
राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान युवाओं के रोजगार देने की अपने वादे को पूरा करने की प्रक्रिया में पहल शुरू कर दी है. सरकार के निर्देश पर नवपदस्थापित जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े जिला स्तरीय पदों पर बहाली का निर्देश दिया है.
प्रतिनिधि, सीवान. राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान युवाओं के रोजगार देने की अपने वादे को पूरा करने की प्रक्रिया में पहल शुरू कर दी है. सरकार के निर्देश पर नवपदस्थापित जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े जिला स्तरीय पदों पर बहाली का निर्देश दिया है. शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी ने वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिया कि जिला स्तर पर की जाने बहालियों के लिए अविलंब त्वरित गति से कार्रवाई प्रारंभ करें. इसके अधीन लगभग 200 से अधिक आशा के रिक्त पदों पर भी बहाली का रास्ता साफ होते दिख रहा है. जिला पदाधिकारी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता बेरोजगारों को रोजगार देना है. इस उद्देश्य की पूर्ति करने हेतु तत्काल सभी विभागों को कार्य करने का निर्देश दिया गया है. जिला पदाधिकारी के इस पहल से बेरोजगार युवाओं में जिला प्रशासन व सरकार के प्रति भरोसा जगा है. युवा निखिल गिरि, आनंद कुमार, अनिमेश कुमार, अजय यादव, शैलेश शर्मा सहित अन्य ने डीएम के प्रति आभार जताया है. इससे पूर्व डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने जीरादेई स्थित देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वहीं मौके पर उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला पदाधिकारी से मिलकर स्थानीय मूलभूत समस्याओं की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट कराया. जहां जिला पदाधिकारी द्वारा संपूर्ण क्षेत्र के समग्र विकास हेतु त्वरित गति से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. साथ ही संरक्षित ऐतिहासिक धरोहर को पर्यटन स्थल में तब्दील करने हेतु आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता से संबंधित कार्य करने का भी आश्वासन दिया. मौके पर सीवान सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता उपस्थित रहे. इसके बाद डीएम ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह से औपचारिक भेंट की. पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन ही डीएम ने किया विभिन्न कार्यालय का निरीक्षण सीवान. डीएम विवेक रंजय मैत्रेय ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. उन्होंने डीआरडीए कार्यालय भवन एवं डॉ अंबेडकर भवन परिसर स्थित विभिन्न कार्यालय व भवनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम द्वारा सभी कार्यालय भवनों में पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. कार्यालय कर्मियों एवं पदाधिकारियों को समय पर कार्यालय आने का भी सख्त निर्देश दिया. साथ ही साथ सबों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी दक्षता से करने की बात कही. डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनहित के कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मी सहित अधिकारी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
