रंगीन मुर्गे के पालन से होगी होगी अच्छी आमदनी
प्रखंड के धनौती गांव में मंगलवार को बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा अनुसूचित जाति परिवारों के बीच पशु जागरूकता गोष्ठी एवं इनपुट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कुकुट शोध निदेशालय हैदराबाद के द्वारा संचालित पोल्ट्री सीड प्रोजेक्ट के तहत आयोजित किया गया
प्रतिनिधि,दरौंदा. प्रखंड के धनौती गांव में मंगलवार को बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा अनुसूचित जाति परिवारों के बीच पशु जागरूकता गोष्ठी एवं इनपुट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कुकुट शोध निदेशालय हैदराबाद के द्वारा संचालित पोल्ट्री सीड प्रोजेक्ट के तहत आयोजित किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर अहसानुल होदा ने किया. अपने उद्घाटन भाषण में डॉक्टर होदा ने विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे हैं जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कुलपति डॉक्टर इंद्रजीत सिंह को जिले में अनुसूचित जाति परिवारों के बीच पशु स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं इनपुट वितरण के चयन के लिए धन्यवाद दिया. बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के परियोजना वैज्ञानिक डॉक्टर पंकज कुमार ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज विशेष कर अनुसूचित जाति के लोगों के बीच पशुपालन के प्रति सजगता पैदा कर जीवकोपार्जन में सुधार करना है. उन्होंने बताया कि वनराजा एवं ग्राम प्रिया प्रजाति के उन्नत रंगीन मुर्गों को पालकर किसान बिना किसी लागत के 800 से 900 रुपया प्रति मुर्गा कमाई कर सकते हैं. रंगीन मुर्गी पालन भूमिहीन एवं सीमांत परिवारों के पोषण सुरक्षा एवं जीवकोपार्जन का एक उत्तम माध्यम है. उन्होंने बताया कि बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के द्वारा राज्य भर के अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों एवं सामान्य लोगों के लिए भी अनेक प्रकार की ज्ञानवर्धक योजनाएं चलाकर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक गांव तक पहुंचकर समाज को एक आर्थिक क्षेत्र में नई दिशा दे रहे हैं. इस कार्यक्रम में 60 अनुसूचित जाति परिवारों को इनपुट वितरण किया गया साथ ही लगभग 50 लोगों के बीच जिला पशुपालन के द्वारा चलंत पशु चिकित्सा वाहन के द्वारा कैंप लगाकर पशुओं की चिकित्सा एवं निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया. इस अवसर पर डॉक्टर रजनीश मौर्य ने पशुओं की जांच की. कार्यक्रम को आयोजित करने में मनोहर कुमार, देवराज, रोहित कुमार, कृष्ण चंद्र, मनोज सिंह, दिलीप कुमार, हैप्पी सिंह, संदीप पासवान आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
