siwan news : आज सीवान पहुंचेंगे राहुल, तेजस्वी व दीपंकर, जनसभा को करेंगे संबोधित
siwan news : वोटर अधिकार यात्रा : इंडिया गठबंधन दलों के झंडे, होर्डिंग व तोरण द्वार से पटे यात्रा मार्ग, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सहित वामदलों का राष्ट्रीय नेतृत्व भी दिखेगा एकमंच पर
सीवान. इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा शुक्रवार को दाेपहर बाद गोपालगंज से जिले की सीमा में प्रवेश करेगी. गोपालगंज रोड से छाप मोड़ पर प्रवेश करने के साथ ही देर शाम शहर के राजेंद्र पथ, छपरा मार्ग के रास्ते दरौंदा बाजार होते हुए सारण जिले की तरफ प्रस्थान कर जायेगी. यात्रा में शामिल नेता विपक्ष राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव, भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी, भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, माकपा के राष्ट्रीय महासचिव एमए बेबी समेत इंडिया गठबंधन के नेता इस यात्रा में मुख्य रूप से शामिल हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी यात्रा में शामिल रहेंगे. गुरुवार को यहां परिसदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में यात्रा समन्वयक एवं कांग्रेस के झारखंड पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मेहतरानी, नौकरानी एवं महारानी का वोट एक बराबर है. भाजपा एवं चुनाव आयोग की मिलीभगत से वोट चोरी कर सरकार बनाने का खुलासा हो चुका है. वोट चोरी की चर्चा चौक-चौराहे पर जारी है. अब यह धीरे-धीरे जन आंदोलन की शक्ल लेता जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीवान जिले की ही मिनता देवी की उम्र 34 से बढ़ाकर चुनाव आयोग ने 124 कर दिया था. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, राजद के जिलाध्यक्ष विपिन कुशवाहा, माले के जिला सचिव हंसनाथ राम, वीआइपी के जिलाध्यक्ष श्री निवास यादव, सीपीएम के जिला सचिव फूल महम्मद अंसारी एवं सीपीआइ के जिला सचिव तारकेश्वर यादव ने कहा कि गोपालगंज के रास्ते सभी नेता छाप मोड़, सरसर, अमलोरी, छोटपुर, गोपालगंज मोड़, जेपी चौक, हॉस्पिटल मोड़, बबुनिया मोड़ पहुंचेंगे, जहां एक सभा को संबोधित करेंगे. सभा को संबोधित करने के बाद तरवारा मोड़, वैशाखी हाइवे, पासवान चौक, चांप, जसौली, पचरुखी बाइपास, मछौता, दरौंदा, लीला साह का पोखरा, चपरैठा होते हुए छपरा का सीमा में प्रवेश करेंगे. मौके पर कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
