जनसेवा ही एकमात्र लक्ष्य : मंगल
सूबे में नयी सरकार के गठन के बाद राज्य के स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पांडेय रविवार को अपने गृह जिला सीवान पहुंचे.उनके आगमन पर चांप गांव स्थित बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़ों, फूलों की वर्षा के बीच गर्मजोशी से स्वागत किया
प्रतिनिधि,सीवान. सूबे में नयी सरकार के गठन के बाद राज्य के स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पांडेय रविवार को अपने गृह जिला सीवान पहुंचे.उनके आगमन पर चांप गांव स्थित बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़ों, फूलों की वर्षा के बीच गर्मजोशी से स्वागत किया.बीजेपी कार्यालय पहुंचते ही माहौल मंगल पांडेय ज़िंदाबाद के नारों से गूंज उठा. मंत्री ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि इस बार उन्हें दोहरी जिम्मेदारी मिली है.स्वास्थ्य के साथ विधि मंत्री का दायित्व भी.उन्होंने कहा कि पहले वे एमएलसी थे, लेकिन अब सीवान सदर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित विधायक के रूप में जनता की सेवा करना उनके लिए गर्व की बात है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पर भरोसा जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तथा गठबंधन के अन्य नेताओं के नेतृत्व पर लोगों का विश्वास मजबूत हुआ है. इसी विश्वास का परिणाम है कि पूरे सारण प्रमंडल में 24 में से 20 सीटें एनडीए के खाते में गईं.उन्होंने बताया कि पिछली बार सीवान से केवल दो विधायक थे, जबकि इस बार जिले से सात विधायक चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं, जो जिले की राजनीतिक शक्ति का प्रमाण है. मंत्री ने कहा कि यह जीत जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है.उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करने के लिए वे विभिन्न पंचायतों और शहर के इलाकों का दौरा करेंगे. सीवान के लोगों ने जो स्नेह और विश्वास दिया है, उसी के कारण मैं आज यहां खड़ा हूं. यह जिम्मेदारी मुझे निरंतर बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करती है. इस औसत पर भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, दरौंदा के विधायक नव निर्वाचित विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, चंद्रकेतु सिंह, महादेव पासवान, नगर उपसभापति किरण गप्ता,मुकेश कुमार बंटी, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय, सत्यम कुमार सिंह, व्यवसायी रूपेश कुमार, राजेश श्रीवास्तव,अजित कुमार, देवेंद्र गुप्ता एवं आदित्य पाठक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
