लिपिक की औपबंधिक मेघा सूची एनआइसी पर अपलोड

माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनुकंपा पर बहाल होने वाले विद्यालय लिपिक की औपबंधिक मेघा सूची जिला के एनआइसी पर अपलोड कर दिया गया है. डीपीओ स्थापना रजनीश कुमार झा ने बताया कि 22 जुलाई को अनुकंपा पर बहाल होने वाले विद्यालय लिपिक की औपबंधिक मेधा सूची एनआइसी पर अपलोड करना था, जिसे सूचना विज्ञान पदाधिकारी को भेज दिया गया है.

By DEEPAK MISHRA | July 22, 2025 9:30 PM

प्रतिनिधि, सीवान. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनुकंपा पर बहाल होने वाले विद्यालय लिपिक की औपबंधिक मेघा सूची जिला के एनआइसी पर अपलोड कर दिया गया है. डीपीओ स्थापना रजनीश कुमार झा ने बताया कि 22 जुलाई को अनुकंपा पर बहाल होने वाले विद्यालय लिपिक की औपबंधिक मेधा सूची एनआइसी पर अपलोड करना था, जिसे सूचना विज्ञान पदाधिकारी को भेज दिया गया है. डीपीओ ने बताया कि अभ्यर्थी 23 से 25 जुलाई तक अपना आपत्ति दर्ज करा सकते है. बताते चलें कि जिला के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 246 पदों पर अनुकंपा आधारित विद्यालय लिपिक की बहाली होनी है. जिसके आलोक में 270 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. बतौर डीपीओ अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों का निराकरण 26 से 28 जुलाई तक होगा. इसके बाद मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 29 जुलाई को किया जायेगा. उसके बाद मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्रों का मिलान और जांच 30 से 31 जुलाई तक होगी. एक अगस्त को अनुकंपा समिति की बैठक होगी. जहां अनुकंपाधारियों के आवेदनों पर विचार होगा. इसके उपरांत चार अगस्त को अनुकंपा समिति नियुक्ति की अनुशंसा करेगी. उसके बाद तय शेड्यूल के अनुसार 6 अगस्त को नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. बताया जाता है कि अनुकंपा से बचे पदों के साथ ही रिक्ति रोस्टर क्लियर कराने के बाद विद्यालय लिपिक की सीधी नियुक्ति के लिए बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग को रिक्ति भेजी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है